best freelancing sites in india
best freelancing sites in india

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग Boxbazz.com पर स्वागत है। हमारी कड़ी Online Paise kaise kamaye मे हम आज आपको एक और तरीके के बारे में बताएंगे जिससे कि आप भी work from home काम करके पैसा कमा सकते हो। दोस्तों online earning करना तो हर कोई चाहता है और कोरोना महामारी Lockdown 2020 के बाद से तो मानो work from home एक ट्रेंड सा बन गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Best Freelancing Sites in India के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने कौशल के हिसाब से work-from-home करके 30,000 से 40,000 रुपए की मासिक आय कर सकते हैं। तो दोस्तों, आइए जानते हैं best freelancing writing sites के बारे में और अगर आप beginners हैं तब भी आप freelance से लेखन करके online paise कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े: Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate se Paise कैसे कमाए?

Table of Contents

Freelancing Websites kya hai?

Freelancing Websites वो स्थान है, जहां पर जिसको काम की आवश्यकता होती है(Freelancer:) और जिसे काम करवाना होता है(Company या Indivisual) दोनों मौजूद होते हैं। उदाहरण के रूप में मान लीजिए, एक कंपनी जिसे एक वीडियो एडिटर की तलाश है वह Freelancing Website पर वीडियो एडिटर, वीडियो का अंतराल और प्रत्येक घंटे की कीमत वेबसाइट पर अपलोड कर देगी। वहीं, दूसरी तरफ जो Freelancer खुद को उस काम के लिए उपयुक्त समझेंगे, वह अपना आवेदन डाल देंगे और कंपनी उनके आवेदन के हिसाब से उस काम के लिए उपयुक्त व्यक्ति को चुन सकती है।

आपको बताते चलें कि आने वाले वक्त में Freelancing इतना ज्यादा लोकप्रिय होने वाला है कि, अनुमान है 2025 तक यहां से ट्रिलियन डॉलर का रेवेन्यू हो सकता है। क्योंकि, यह एक बेहतरीन जरिया है जहां पर दो लोग (Company और Freelancer)आपसी रजामंदी से एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं।

Best Freelancing Sites in India कौन सी हैं?

वैसे तो Freelancing के लिए बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है। लेकिन, आज हम आपको कुछ Best Freelancing Sites in India के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे:

Freelancer: Freelancer पर काम ढूंढने की तादाद बहुत बड़ी है। यहां पर अधिकतर क्षेत्र के काम मौजूद है। फिर चाहे वह कॉपीराइट राइटिंग का हो, फ्लेक्स डिजाइन का हो, रिमोट एरिया वर्क हो, इत्यादि। यहां पर अगर आपके पास कौशल किफायती है तो, आपको काम के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। बहुत सारी बड़ी कंपनियां,कॉरपोरेट्स और छोटे बिजनेस अक्सर यहां से लोगों को Hire करते हैं। दोस्तों, यह best freelance writing sites भी है ।

इसे भी पढ़े: How to create whatsapp business account in hindi

LinkedIn and LinkedIn Profinder: आप किसी भी क्षेत्र से आते हो, अगर आप क्रिएटिव हैं तो आपकी LinkedIn पर प्रोफाइल होना महत्वपूर्ण है। यहां पर आप अपने कौशल के बारे में विस्तार से बताते हैं। जिसकी मदद से आपकी प्रोफाइल पर ट्रैफिक आता है और जिनको उस तरह के काम करने वाले की आवश्यकता होती है वह आप तक आसानी से पहुंच जाते हैं। LinkedIn ने अपने प्लेटफार्म पर LinkedIn Profinder नाम का फीचर ऐड किया है। जिसकी मदद से बिजनेसेस को क्वालिफाइड लोग मिल जाते हैं। इस फीचर के जरिए LinkedIn मेल के जरिए लीड जनरेट करने में भी आपकी मदद करता है। जिसकी मदद से आप अपना Proposal और Bid लगा सकते हैं।

Upwork Freelancer

Upwork भी एक Best Freelancing sites है। जहां पर फ्रीलांसर के लिए हर तरह के काम मौजूद है। वह, फिर चाहे लेखन से संबंधित हो, ग्राफिक डिजाइन का हो, इत्यादि। लेकिन, Upwork में काम पाने के लिए आपको काफी मेहनत अपने प्रपोजल को बेहतरीन बनाने के लिए करनी पड़ेगी। जहां पर एक ही काम के लिए कई लोग आवेदन करते हैं, वहां पर आपके काम मिलने की संभावना तभी बढ़ेगी जब आपका प्रपोजल बेहतरीन होगा। वही, आपको अपने प्राइस से कम दाम में bid लगानी होगी। एक बार आपने तरीका इजाद कर लिया कि कैसे Upwork पर आपको काम मिल सकता है, फिर तो आप की चांदी ही चांदी है।

Fiverr Freelancer

अगर आप मेहनत करने से नहीं कतराते तो Fiverr भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, यहां पर आपको औरों की तुलना में कम दाम में काम करना पड़ेगा। लेकिन, एक बार आपने अपने स्पेशलाइजेशन(Niche) में महारत हासिल कर ली तो यह प्लेटफार्म आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। अन्य Best Freelancing वेबसाइट के लिए आप Guru,DesignHill,Toptal,Behance,We work remotely,SimplyHired जैसी वेबसाइट को भी उपयोग में ला सकते है।

इसे भी पढ़े: Whatsapp Call Recording Kaise Kare | Android and iphone me

हमारे आज के इस आर्टिकल ‘Online पैसा कैसे कमाए?’ में इतना ही। आशा करते हैं हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभप्रद रहा होगा। ऐसे ही और भी अन्य इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स और टेक अपडेट के लिए हमारे पेज पर बने रहे। आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here