Home Online Earning Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate se Paise कैसे कमाए?

Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate se Paise कैसे कमाए?

0
Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate se Paise कैसे कमाए?
affiliate marketing se paise kaise kamaye

जबसे 4G Internet हमारी लाइफ में आया है उसने हमारी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है सभी बदलाव में से जो अहम बदलाव हैं वह है कि पहले आपको पैसे कमाने के लिए या जॉब के लिए किसी लोकेशन या कंपनी में जाना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है इंटरनेट ने इस सिस्टम को पूरी तरीके से बदल कर रख दिया है अब आपको जॉब के लिए या पैसा कमाने के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है अब आप अपने लैपटॉप से घर पर ही बैठ कर work from home काम कर सकते हैं और अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं आर्टिकल में हम आपको Online Earning, ऑनलाइन पैसा कमाने के यूं तो बहुत तरीके होते हैं लेकिन हम आपको उन में से एक तरीका बताने जा रहे हैं Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye |

इसे भी पढ़ें: Youtube Thumbnail Kaise Banaye? Thumbnail कैसे लगाए?

Affiliate Marketing क्या है?

आज के समय में जब लोगों का रुझान फिजिकल से डिजिटल की तरफ बढ़ा है तो, वही बहुत सारी ऐसी कंपनियां भी है जिन्होंने अपने मार्केटिंग के तरीकों में भी बदलाव लाया है| उनमें से एक बदलाव Affiliate marketing है| Affiliate marketing Kya Hai यह एक ऐसा जरिया है जहां से आप अपने किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं| बशर्ते, वह कंपनी affiliate program के जरिए अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचती हो| जिस कंपनी का आप Affiliate Program ज्वाइन करते हैं उसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर अपना एक affiliate account create करना होता है

उसके बाद कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट की affiliate link प्रोवाइड कराती है जो आपको अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करनी होती है जैसे ही कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद लेता है तो इसके बदले कंपनी आपको कमीशन देती है| कमीशन इस बात पर निर्भर करता है कि आपने प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करने के लिए कौन सी कैटेगरी चुनी है| क्योंकि,कमीशन प्रत्येक कैटेगरी के हिसाब से बदलता रहता है|

Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye?

Affiliate marketing se Paise Kamane के लिए आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं| उदाहरण के तौर पर आपका यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉगिंग वेबसाइट भी हो सकती है| जिसके थ्रू आप affiliate products को प्रमोट कर सकते हैं साथ ही साथ और भी ऐसे कई प्लेटफार्म हैं जिनकी मदद से आप Affiliate marketing कर सकते हैं| Affiliate marketing करने के लिए आपको Affiliate account की जरूरत पड़ेगी| अब जो भी कंपनियां affiliate program चला रही हैं, अपनी सूझबूझ और बेहतर कमीशन के आधार पर आप वहां पर अपना Affiliate account बना सकते हैं| अब आपको अपनी Niche के हिसाब से अपने प्लेटफार्म पर उन प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज के लिंक को शेयर करना है| उस लिंक के माध्यम से जितने भी लोग उन प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को लेंगे, उसके हिसाब से ही कंपनी आपको कमीशन ऑफर करेगी|

इसे भी पढ़ें: Starlink Internet India क्या है? Pre-Booking कैसे करे?

Best Affiliate Network कौन से हैं

दोस्तों आज के टाइम में वैसे तो बहुत सारी कमपनीज़ है जो अपने प्रोडक्ट को Affiliate Program के थ्रू बेचती है सभी कंपनियों के अलग-अलग कमीशन परसेंटेज और अलग प्रोडक्ट है यह आपको सेलेक्ट करना है कि आप किस कैटेगरी और niche के प्रोडक्ट को affiliate program network ज्वाइन करके बेचना चाहते हैं क्योंकि कुछ कंपनी है जो फिजिकल प्रोडक्ट (जैसे: electronics and fashion products etc.) का Affiliate Program चलाती है और कुछ कंपनियां डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे कि Ebooks, plugins,themes और सॉफ्टवेयर इस तरह के प्रोडक्ट का Affiliate Program चलाती है हमने आपको कुछ Best Affiliate Network के बारे में बताया है

1. Amazon Affiliate Program

2. Flipkart Affiliate Program

3. Ebay Affiliate Program

4. Shopclues Affiliate Program

5. Hostinger Affiliate Program

Best Digital Affiliate Network

1. Envato Market

2. WP Engine + StudioPress

3. Wondershare

4. InPixio

5. Animoto

Referral marketing और Affiliate marketing में क्या अंतर है?

Referral marketing में आपका दायरा सीमित होता है| बहुत सारी कंपनियां अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए Refer & Earn की स्कीम चलाती हैं लेकिन,जब आप और हम उस स्कीम को सिर्फ अपने परिवारजन या फिर दोस्तों तक ही प्रमोट कर पाते हैं तो उसे Referral marketing कहते हैं| वहीं, दूसरी तरफ Affiliate marketing में आपका दायरा सीमित नहीं होता है| आप अपनी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से प्रोडक्ट या सर्विस को किसी को भी प्रमोट कर सकते हैं| यहां पर आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपके कितने ज्यादा फॉलोअर्स हैं| यहां पर आप किसी भी सफल Social Influencer का उदाहरण ले सकते हैं|

इसे भी पढ़ें: Famous MX Player Web Series List और Review हिंदी में जानिए?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना Affiliate marketing se paise kaise kamaye और affiliate marketing kya hai होता है? आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगा होगा| ऐसे ही और भी इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स और टेक अपडेट को जानने के लिए हमारे blog पर बने रहे| आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here