Home Online Earning Facebook Page से पैसे कैसे कमाए [The Complete Guide in Hindi]

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए [The Complete Guide in Hindi]

0
Facebook Page से पैसे कैसे कमाए [The Complete Guide in Hindi]
facebook page se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग Boxbazz.com पर एक बार फिर से स्वागत है। हमारी कड़ी ‘Online Paise Kaise Kamaye’ से हम आज एक और तरीके के बारे में विस्तार से बात करेंगे। हमारा आज का विषय है Facebook Page se Paise Kaise Kamaye जिसमें हम आपको यह भी बताएंगे facebook par business page kaise banaye और यह क्या है। आप में से अधिकतर लोगों का facebbok account होगा लेकिन, बहुत सारे लोग आज भी faceboook page से उतनी अच्छी तरीके से वाकिफ नहीं है। आर्टिकल में हम आपको फेसबुक पेज की उपयोगिता का अनुभव करवाएंगे। इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिएगा, जिससे कि आप भी Facebook Page बनाकर इससे पैसे कमा पाए।

Facebook Page और Facebook Profile में क्या अंतर है

आप में से बहुत सारे लोगों का यह सवाल हो सकता है कि अगर हमारी फेसबुक पर प्रोफाइल है तो फिर Facebook Page बनाने की क्या आवश्यकता है? तो हम आपको फेसबुक पेज क्या है इसके बारे में बताएंगे और आपकी फेसबुक प्रोफाइल की क्या सीमाएं हैं उस पर भी चर्चा करेंगे। फेसबुक पेज एक तरह से पब्लिक प्रोफाइल है। जिसे व्यापार के लिए, किसी ब्रांड के लिए, सेलिब्रिटी, इत्यादि के लिए बनाया जाता है। जहां पर सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि, अन्य लोग भी जुड़ सकते हैं और इनकी जुड़ने की तादाद कि कोई सीमा निश्चित नहीं है। यहां पर अधिकतर वो लोग होते हैं जो इस पेज को या तो पसंद करते हैं या फिर यहां से कुछ सीख रहे होते हैं। जिन्हें आप फॉलोअर्स भी कह सकते हैं।

Photography Upload करके paise kaise kamaye जानिए?

वहीं, दूसरी तरफ आपकी फेसबुक प्रोफाइल आप स्वयं के उपयोग के लिए बनाते हैं। जिस पर कि आप फोटो डालते हैं, पोस्ट इत्यादि शेयर कर सकते हैं। लेकिन, यहां पर आप से जुड़ने वालोंकी संख्या तय होती है। आपकी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर आप ज्यादा से ज्यादा 5000 लोगों को ही जोड़ सकते हैं।

Facebook Par Page Kaise Banaye

दोस्तों अगर आप फेसबुक के साथ बिजनेस करना चाहते हैं या अपने बिजनेस को फेसबुक के द्वारा प्रमोट करना चाहते हैं या फिर फेसबुक पर वीडियो या किसी तरह का कंटेंट डालकर फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास Facebook Page होना जरूरी है फेसबुक प्रोफाइल फेसबुक से पैसा कमाने के लिए मान्य नहीं है Facebook Par Page kaise Banaye फेसबुक पेज बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा|

1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को खोलें।

2. ऊपर दाएं तरफ दिए मेनू ऑप्शन पर जाएं।

3. कई विकल्प खुलकर आएंगे। Pages के विकल्प पर जाएं और फिर Create Page पर क्लिक करें।

4. नीचे Get Started करके लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।

5. अपने Page को नाम दें।

6. अब आप इस पेज पर क्या करना चाहते हैं उसके लिए दिए गए विकल्पों में से चुनाव करें।

7. उपयुक्त विकल्प में से कैटेगरी का चुनाव करें।

8.अब आपको अपनी वेबसाइट को पेज पर ऐड करना होगा। अगर है तो ऐड कर दें अन्यथा Skip के ऑप्शन पर क्लिक करें।

9. पेज के लिए प्रोफाइल पिक्चर चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

10. पेज के लिए कवर पिक्चर चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। लीजिए, आपका Facebook Page बनकर तैयार हो गया आप एक से अधिक भी फेसबुक पेज बना सकते हैं।

अब जब आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार हो गया है तो अब आप फेसबुक के साथ बड़ी आसानी से अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और फेसबुक पेज पर कंटेंट अपलोड करके पैसा भी कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों कुछ लोगों का सवाल होता है कि facebook par business account kaise banaye तो दोस्तों आपको बता दूं कि जो फेसबुक पेज हमने अभी बनाया है वही हमारा facebook business page भी है जिसको आप इंस्टाग्राम के साथ भी भी लिंक कर सकते हैं

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए?

Google se Paise Kaise Kamaye आसान भाषा में समझिये।

अब आपने समझ लिया फेसबुक पेज क्या है, उसे बनाते कैसे हैं। अब चलिए हम अपने मुख्य सवाल पर आते हैं कि Facebook Page se Paise Kaise Kamaye तो आइए जानते हैं। वैसे तो फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम आपको सबसे बेहतरीन 3 तरीकों के बारे में बताएंगे जिनको आप बहुत आसानी से फॉलो करके अपने फेसबुक पेज से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

Video Content को Monetize करके

एक बार आपके पेज पर 10,000 फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप अपने facebook page को फेसबुक के द्वारा मोनेटाइज भी करवा सकते हैं। जब आप अपने फेसबुक पेज पर videos upload करेंगे तो उसकी समय सीमा कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए और आपके वीडियो का वॉच टाइम तभी काउंट होगा जब viewer आपके वीडियो को 1 मिनट से ज्यादा देर तक देखेगा। फेसबुक द्वारा तय किए गए समय के भीतर अगर आपने अपना वॉच टाइम पूरा कर लिया तब आप इस तरीके से भी अपने Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं। वॉच टाइम का मतलब होता है कि अगर आप का 3 मिनट का वीडियो है और एक यूजर ने उसको सिर्फ 1:30 मिनट देखा तो आपका वॉच टाइम 1:30 मिनट का होगा ना कि 3 मिनट।

Sponsored Post से पैसे कमाए

अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छी खासी संख्या में ट्रैफिक आने लगता है तब आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए भी अपने फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं। स्पॉन्सर्ड पोस्ट मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं,अगर आपके फॉलोवर्स की संख्या अधिक है। आपने बहुत सारे सेलिब्रिटीज को ऐसा करते हुए देखा होगा। आज के समय में जब हमारे पास अपने कौशल को प्रदर्शित करने के लिए पर्याप्त माध्यम उपलब्ध हैं तो हम भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। बशर्ते, हम निरंतर उस चीज में काम करते रहें जिसके लिए हमने अपना फेसबुक पेज बनाया हुआ है।

Affiliate link से पैसे कमाए

आज, जब डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से चीजें बेचना और आसान हो गया है। तो, Affiliate link भी एक जरिया है फेसबुक पेज से पैसा कमाने का। आपका affiliate account जिस भी कंपनी में हो उसके प्रोडक्ट का लिंक आप अपने फेसबुक पेज पर सांझा(share) कर सकते हैं। जिसकी मदद से जितने ज्यादा लोग इस प्रोडक्ट आपके प्रमोट किए गए लिंक के जरिए खरीदेंगे तो उसके बदले में आपको कंपनी एक निश्चित कमीशन ऑफर करेगी। इस कारण भी फेसबुक पेज बनाना आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

Amazon se Paise Kaise Kamaye? Amazon Affiliate Program?

आशा करते हैं हमारा यह आर्टिकल Facebook Page से पैसे कैसे कमाए आपके लिए लाभप्रद रहा होगा। ऐसे ही और भी इंफॉर्मेशन आर्टिकल और टेक अपडेट को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग boxbazz.com पर बने रहे। आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here