Home Online Earning Content Writing के दौरान कौन-कौन सी गलतियां ना करें?

Content Writing के दौरान कौन-कौन सी गलतियां ना करें?

0
Content Writing के दौरान कौन-कौन सी गलतियां ना करें?
Content Writing के दौरान कौन सी गलतियां ना करें

नमस्कार दोस्तों, आपका फिर से हमारे ब्लॉग boxbazz.com पर स्वागत है। हमारा आज का विषय Content writing के दौरान Content writer कौन-कौन सी गलतियां करते हैं उस पर आधारित होने वाला है। हमारे इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि Content Writing के दौरान कौन-कौन सी गलतियां ना करें। जिससे कि आप भविष्य में Content writing को बेहतर तरीके से कर पाए। इस क्षेत्र में काम करने के दौरान शुरुआती दिनों में बहुत सारे Content writer इन गलतियों से अनजान रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें इस क्षेत्र में सफल होने में काफी वक्त लग जाता है। यह गलती आप से ना हो इसके लिए हमारा यह ब्लॉग Content writing mistakes complete guide को अंत तक पढ़ें।

जैसा कि हमने अपने ब्लॉग Content Writing से पैसे कैसे कमाए में आपको कंटेंट राइटिंग को एक कैरियर के रूप में लेने के लिए बताया। लेकिन, उसमें जो सबसे बड़ी बाधा आती है वो यह समझना की शुरुआत करते वक्त किन गलतियों से बचा जाए। अगर आप ने अपने ब्लॉग में इन गलतियों को नहीं किया तब आपके ब्लॉग पर शुरुआत से ही काफी अच्छा रिस्पांस आने लगेगा। जिसकी मदद से आप Content Writing के क्षेत्र में काफी तरक्की कर सकते हैं। आइए, एक-एक करके कंटेंट राइटिंग के दौरान की जाने वाली गलतियों [Content writing mistakes complete guide] को जानते हैं।

इसे भी पढ़ें : Amazon se Paise Kaise Kamaye? Amazon Affiliate Program?

Content अपलोड करने से पहले उसको दोबारा पढ़ें [Re-read it].

गलतियां अक्सर छोटी ही होती है। लेकिन, अगर उन्हीं को समय रहते ना सुधारा जाए तो वही एक दिन बड़ा नुकसान पहुंचा जाती है। उन्हीं में से जो एक गलती अक्सर Content writer करते हैं वो है कंटेंट अपलोड करते वक्त शुरू से अंत तक उसको दोबारा ना पढ़ना। ऐसा करने से कई बार आपके कंटेंट में कुछ गलतियां रह जाती है जिसका प्रभाव आगे चलकर आपके रिव्यूज और साथ ही साथ आपके ब्लॉग पर आने वाले लोगों पर भी पड़ता है। चूंकि, Content Writing एक बड़ा ही जिम्मेदारी वाला पेशा है। जहां पर आपकी एक गलती से आपके कथन का अर्थ बदल सकता है। इसीलिए जरूरी है कि जब भी आपका कंटेंट पूरा हो जाए तो उसको अपलोड करने से पहले एक बार उस पर दोबारा नजर डाल लें। जिससे कि आप इस गलती से बच सकें।

Content पर अपलोड करने वाली इमेज को जांच लें [Check Image]।

इसे भी पढ़ें : Adhar Card Se Loan Kaise le आसान भाषा में समझिए।

जब भी आप कोई भी content upload करते हैं तब अगर उसके साथ उसी कंटेंट से आधारित कोई इमेज लगाते हैं तो उससे कंटेंट की प्रस्तुति और भी बेहतर हो जाती है। लेकिन, जब हम इस क्षेत्र में नए होते हैं और हमें पता नहीं होता कि जो इमेज हम लगा रहे हैं वह कॉपीराइट इमेज है या फिर कॉपीराइट फ्री इमेज तो इससे हमारे कंटेंट और हम पर प्रभाव पड़ने की पूरी उम्मीद होती है। अगर आपने सर्च इंजन से कोई भी इमेज बिना जांच पड़ताल के उठाकर अपने कंटेंट पर लगा दी और वह इमेज कॉपीराइट इमेज के अंतर्गत आती होगी,तो वह कंपनी आपके कंटेंट के ऊपर कॉपीराइट क्लेम भी कर सकती है। इसलिए अपने कंटेंट पर इमेज अपलोड करते वक्त यह जांच लें कि जो इमेज आप अपलोड कर रहे हैं वह कॉपीराइट फ्री इमेज हो या फिर आपने उस इमेज को अपलोड करने के लिए सब्सक्रिप्शन ले रखा हो।

SEO पर ध्यान दें।

अंग्रेजी में एक कथन है “डोंट जज ए बुक बाइ इट्स कवर” यह सुनने में बड़ा अच्छा लगता है लेकिन, इसको अमल में बहुत कम ही लोग लाते हैं। आपकी किताब कितनी अच्छी क्यों ना हो लेकिन, जब तक आपका कवर पेज लोगों को अपनी ओर आकर्षित नहीं करेगा तब तक आपकी किताब नहीं बिकेगी। उसी तरह से Content Writing में है, सही SEO का चुनाव करना । आप अपने कंटेंट में सही SEO[Search Engine Optimisation] का उपयोग करके उसकी पहुंच को बढ़ा सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ Content Writer जो गलती करते हैं वह है एक ही पैराग्राफ में कई सारे SEO का एकसाथ इस्तेमाल करना। यह भी आपके कंटेंट की पहुंच को बढ़ाने की बजाय उसे एक बेकार कंटेंट घोषित कर सकता है।

इसे भी पढ़ें : Photography se paise kaise kamaye जानिए।

Plagarism से बचें।

Content writing के कौशल में बेहतर बनने के लिए जो एक बात बहुत बहुत जरूरी मानी जाती है वह है कि आपको अच्छे-अच्छे कंटेंट पढ़ने पड़ते हैं। लेकिन, इसका बिल्कुल भी यह मतलब नहीं है की हूबहू वही कंटेंट आप कहीं पर पेस्ट कर दें। अगर ऐसा आप करते हैं तब आप के कंटेंट पर Plagarism आ जाएगा। इस क्षेत्र में Plagarism का मतलब कंटेंट चोरी या कंटेंट कॉपी से है। जिसकी वजह से आपका कंटेंट रैंक नहीं करेगा। शुरुआत से ही इस बात का ध्यान देकर आप Plagarism से बच सकते हैं और अगर आप ऐसा करने में सफल होते हैं तब आप एक बेहतर Content Writer बनकर उभर सकते हैं।

बेवजह कंटेंट की लंबाई ना बढ़ाएं [Comprehensive content]

जब आप कंटेंट लिखना शुरू करते हैं तो अक्सर आपसे एक चीज कहीं जाती है और वह है कि आपका कंटेंट विस्तृत[comprehensive] होना चाहिए। लेकिन, कई बार आप अपना कंटेंट विस्तृत करने के चक्कर में उसको खींचना शुरू कर देते हैं। जिससे कि जो आपका कंटेंट पढ़ रहा है उसको समझ आने लगता है कि आप बस इस कंटेंट को बढ़ाना चाहते हैं और कुछ नहीं। जिससे लोगों की आपके कंटेंट के प्रति रुचि कम हो जाती है। जरूरी है कि आप कंटेंट विस्तृत रूप से तो लिखे लेकिन, उसको बेवजह लंबा बनाने के चक्कर में बेफिजूल की चीज उसमें ना जोड़ें। यह कुछ गलतियां हैं जिनपर शुरुआत से ही ध्यान देकर आप Content writing के क्षेत्र में एक अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। साथ ही साथ इस क्षेत्र में अपने उज्जवल भविष्य की कामना भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : YouTube से पैसे कैसे कमाए [The Ultimate Guide]

Conclusion

आज के इस ब्लॉग में हमने सीखा कि किन गलतियों को ना करने से हम Content writing के क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। उन गलतियों में कंटेंट को दोबारा ना पढ़ना, डायरेक्ट सर्च इंजन से इमेज लेना, सही SEO का चुनाव ना करना, Plagarism पर ध्यान ना देना और बेवजह कंटेंट को लंबा खींचना शामिल है।
आशा करते हैं आपको हमारा यह ब्लॉग लाभप्रद लगा होगा और अगर इस ब्लॉग से आधारित आपके कोई सवाल है तो वह आप कमेंट के जरिए हम से पूछ सकते हैं।ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स और टेक अपडेट के लिए हमारे इस पेज boxbazz.com पर बने रहे। आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here