Youtube channel se paise kaise kamaye
Youtube channel se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग boxbazz.com पर स्वागत है। हमारी कड़ी Online Paise kaise kamaye में आज हम आपके लिए youtube channel se paise kaise kamaye विषय लेकर आए हैं। जहां से आप अपने पसंदीदा विषय या विचारों की प्रस्तुति करके एक नए मुकाम पर पहुंच सकते हैं। हमारे आज के विषय youtube shorts se paise kaise kamaye में हम आपको उसी मार्ग के बारे में बताएंगे जहां से आप स्वच्छंद होकर खुद को प्रस्तुत कर सकेंगे और इस दिशा में बेहतर बनने के साथ अगर आप लोगों की जिंदगी में थोड़ा भी बदलाव लेकर आ पाए तो यहां से आप सफलता के नए आयाम को भी छू सकते हैं। इसी दिशा में संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग में बने रहिएगा। यह आपके लिए काफी ज्यादा लाभप्रद हो सकता है।

YouTube क्या है?

इसे भी पढ़ें : Google se Paise Kaise Kamaye आसान भाषा में समझिये।

यूट्यूब दुनिया भर में सर्च किए जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। जहां पर आपको google की तरह ही दुनिया भर में घटित हर विषय के बारे में videos के माध्यम से जानकारी मिलती है। इसकी शुरुआत तीन दोस्तों ने करी जब Paypal को Ebay ने खरीद लिया और इन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इन तीन दोस्तों का नाम है Steve Chen,Chad Hurley और Javed Karim. YouTube बस एक समस्या का समाधान करते-करते ही बन गया। जब इन तीन दोस्तों ने एक बर्थडे पार्टी का वीडियो साझा करना चाहा और इनको उस वीडियो को साझा करने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाया तो इन्होंने यूट्यूब की स्थापना कर डाली। Sunder Pichai जो कि मौजूदा वक्त में गूगल के CEO हैं। उनका मानना है कि आने वाले वक्त में ‘Youtube, टीवी से भी बड़ा बनकर उभरेगा।”

Youtube पर Account कैसे बनाएं?

यह तो जानते ही होंगे कि यूट्यूब गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और अगर आपके पास गूगल की ईमेल आईडी है तो उसी ईमेल आईडी को यूट्यूब में लॉगिन करके अपना account create कर सकते हैं यूट्यूब पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। आपको बस YouTube पर अपनी मेल आईडी से लॉग-इन करना पड़ेगा और आपका youtube account बन जाएगा। फिर अगर आप चाहें तो उसी अकाउंट से आप अपना YouTube Channel भी शुरू कर सकते हैं।

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब को अगर आप समझने की कोशिश करेंगे तो आप पाएंगे यूट्यूब भी एक इकोसिस्टम की तरह है। जहां पर YouTube एक प्लेटफार्म की तरह है। उस पर Content Creator वीडियोस डालते हैं। इन वीडियोस को देखने के लिए content Consumer होते हैं और इन्हीं कंटेंट कंज्यूमर्स को अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की तरफ आकर्षित करने के लिए Advertisers भी आ जाते हैं। इस तरह से यूट्यूब Advertisers से पैसा लेकर के Content Creator को देती है और यह साइकिल इसी तरह से निरंतर चलती रहती है। यूट्यूब पर आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। आइए, youtube shorts channel se paise kaise kamaye तरीकों के बारे में जानते हैं।

YouTube Videos को Monetize करके पैसे कमाए

इसे भी पढ़ें : जानिए Facebook se Paise Kaise Kamaye. (Complete Guide)

अगर आप भी यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको YouTube के Terms & Conditions का पता होना बहुत जरूरी है।अगर आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाते हैं तो उस चैनल के माध्यम से अगर आपके सब्सक्राइबर 1000 हो जाते हैं और आपके वीडियोस को देखने का वॉच टाइम 4000 घंटों का पूरा हो जाता है तो इसके बाद ही यूट्यूब पर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवा सकते हैं। आपको यह Criteria 365 दिन के अंदर ही पूरा करना पड़ता है।
वॉच टाइम को आप ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए आपने 10 मिनट का वीडियो बनाया है और आपका वीडियो 100 लोगों ने सिर्फ 4 मिनट तक ही देखा है तो आपके वीडियो का वॉच टाइम 400 मिनट का होगा न कि 1000 मिनट का। आप अपने वीडियोस पर अच्छी क्वालिटी का थंबनेल लगाकर भी अपने वीडियोस पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

Sponsored पोस्ट से पैसे कमाए

यूट्यूब पर अमूमन देखा गया है कि हर यूट्यूब चैनल की अपनी एक टारगेटेड ऑडियंस होती है। उसी को मद्देनजर रखते हुए स्पॉन्सर, कंटेंट क्रिएटर्स के वीडियोस को स्पॉन्सर करते हैं। जो कि YouTubers के लिए एक और कमाई का जरिया है। साथ ही साथ एक YouTuber को उस प्रोडक्ट या सर्विस की प्रत्येक सेल पर उसके द्वारा सांझा लिंक से खरीदारी करने पर भी कमीशन मिलता है। Sponsorsored Video के लिए प्रत्येक YouTuber इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि जिस वीडियो को वह अपने चैनल के माध्यम से प्रमोट कर रहा है वह स्पॉन्सर उसके चैनल की Niche के अनुसार हो। जिससे कि उसके Viewers का उस चैनल के साथ जुड़ाव बरकरार रहे। यह आपने जाना की youtube पर sponsored post से पैसे कैसे कमाए।

Affiliate Link Share करके पैसे कमाए

इसे भी पढ़ें : Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate se Paise कैसे कमाए?

अपने चैनल के Niche के हिसाब से एफिलिएट लिंक के जरिए आप प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं। जो भी Viewer लिंक के जरिए प्रोडक्ट और सर्विस खरीदते हैं उसके बदले में आपको एक निर्धारित कमीशन मिलता है। यह भी यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाने का एक तरीका है। इसके लिए आपका एफिलिएट अकाउंट होना अनिवार्य है। जहां से आप उस प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके अपने यूट्यूब डिस्क्रिप्शन में सांझा करते हैं। youtube पर affiliate se paise kaise kamaye यह आपको समझ आ गया होगा।

Youtube shorts se paise kamaye

TIKTOK के बाद shorts videos का चलन काफी तेजी से बढ़ा है इसी को देखते हुए youtube ने हाल ही में एक नया फीचर और ऐड किया जिसको youtube shorts का नाम दिया गया जिसमें आप शार्ट वीडियो यानी कि 30 सेकंड से लेकर 60 सेकंड की वीडियोस बना कर भी youtube se paise कमा सकते हैं यूट्यूब ने youtube shorts को अभी बीटा वर्जन में लॉन्च किया है और अभी youtube shorts videos को officially monetize करने के लिए भी कोई ऑप्शन नहीं है यूट्यूब शॉट्स के लिए यूट्यूब ने कुछ फंड रिलीज किया था जॉकी youtube shorts video creators को उनकी काबिलियत के हिसाब से डिवाइड कर दिया गया आज के टाइम में youtube पर shorts video channel काफी तेजी से grow कर रहे हैं आपको youtube shorts se paise kaise kamaye समझ आ गया होगा

इसे भी पढ़ें : Photography se paise kaise kamaye जानिए।

आप अपने यूट्यूब चैनल पर Join बटन को इनेबल करके भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। आप अपने viewer को पर्सनल ट्रेनिंग देकर भी एक उचित राशि कमा सकते हैं। जहां पर आप उन्हें उन चीजों के बारे में सिखा सकते हैं जिनमें आपने महारत हासिल करी हुई है। इसके लिए आप अपना एक बेसिक-2- एडवांस कोर्स भी बना सकते हैं। इन कुछ तरीकों को अमल में ला करके आप भी यूट्यूब को एक कैरियर के रूप में ले सकते हैं। आप भी यूट्यूब पर शार्ट वीडियो क्रिएट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

CONCLUSION: दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह ब्लॉग लाभप्रद लगा होगा। यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा कि youtube shorts channel se paise kaise kamaye, और चैनल को monetize कैसे करना है और इसके साथ ही हमने यह भी explain किया कि youtube से कितने तरीके से पैसा कमाया जा सकता है और यूट्यूब क्या है यह कब शुरू हुआ और इसको किसने शुरू किया अगर आपको इसके बाद भी कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपको जल्दी ही रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे और ऐसे ही amazing online earning blog और entertainment blog को पढ़ने के लिए हमारे blog boxbazz.com को सब्सक्राइब जरूर कर ले आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here