Home Online Earning Amazon se Paise Kaise Kamaye? Amazon Affiliate Program?

Amazon se Paise Kaise Kamaye? Amazon Affiliate Program?

0
Amazon se Paise Kaise Kamaye? Amazon Affiliate Program?
amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye

दोस्तों एक टाइम था जब हम 2G मोबाइल में 2G इंटरनेट इस्तेमाल करते थे लेकिन उस 2G नेट की स्पीड इतनी कम की उससे हम यूट्यूब भी एक्सेस नहीं कर पाते थे लेकिन फिर धीरे-धीरे इंटरनेट में डेवलपमेंट हुआ 2G के बाद 3G और 3G के बाद 4G ने तो मानो सारी इंडस्ट्रीज को ही बदल कर रख दिया हो वह सर्विसेज जो हम आज के समय में अपने फोन से एक्सेस कर पा रहे हैं इन्हीं सबके बीच जिसमें सबसे ज्यादा बदलाव आया है वह है online earning, online paise kaise kamaye या work from home| 4G इंटरनेट की वजह से आज दुनिया भर में करोड़ों लोग online work करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं इस आर्टिकल में हमने कैसे आप भी online work करके amazon se paise kaise kamaye और amazon affiliate Marketing in hindi के बारे में बताया है

इसे भी पढ़ें: Best Freelancing Websites kya hai? paise kaise kamaye?

Amazon.com Kya hai?

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी (American MNC) एक ई-कॉमर्स कंपनी है जोकि दुनिया के कई देशों में अपने बिजनेस को रन करती है इन देशों में हमारा भारत भी शामिल है भारत में पिछले कुछ सालों में amazon ने काफी अच्छी वृद्धि की है amazon.com की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू जेफ बेजोस के द्वारा की गई थी आज amazon कंपनी के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे आमिर आदमी है। amazon जो खुद कोई product नहीं बनाती लेकिन अलग-अलग कंपनी से अपने ग्राहकों के लिए उचित मूल्य पर सामान खरीदती और बेचती है| अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप भी amazon seller बनकर amazon के साथ बिजनेस कर सकते हैं या और भी कई तरीके हैं जिससे आप amazon के साथ काम करके पैसा कमा सकते हैं जो हमने आर्टिकल में शेयर किए हैं

Amazon se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों आपको यह तो पता चल ही गया कि amazon का नाम दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार हैं लेकिन इसी के साथ-साथ ऐमेज़ॉन ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों को रोजगार भी दे रखा है जिससे लोग ऐमेज़ॉन के साथ अलग-अलग काम करके अच्छा खासा पैसा कमा पा रहे हैं तो आइए जानते हैं amazon se paise kaise kamaye के बारे में| amazon आपको कई तरीके से पैसा कमाने के अवसर प्रदान करती है जो हमने step by step आपके साथ शेयर किए हैं

1. Amazon Affiliate Program

2. Amazon Pay se Paise Kaise Kamaye

3. Amazon Seller

4. Amazon Courier Delivery

Amazon Affiliate Program se Paise Kaise Kamaye

इसे भी पढ़ें: Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate se Paise कैसे कमाए?

आज के समय में amazon पर लाखों करोड़ों प्रोडक्ट लिस्टेड हैं आप उन्हीं प्रोडक्ट को Affiliate Link की मदद से सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अमेजॉन के प्रोडक्ट को सेल करने के लिए आपको सबसे पहले ऐमेज़ॉन एसोसिएट का अकाउंट क्रिएट करना होगा अकाउंट बनने के बाद ही आप अमेजॉन प्रोडक्ट को बेच सकते हैं ऐमेज़ॉन अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन देता है आप अपने कौशल के हिसाब से या फिर कमीशन रेट के हिसाब से प्रोडक्ट का चयन कर सकते हैं amazon affiliate account बनने के बाद आप ऐमेज़ॉन के किसी भी प्रोडक्ट का affiliate link जनरेट कर सकते हैं और उस लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं यदि अगर आप एक youtuber या blogger हैं तो आप amazon affiliate link को उन प्लेटफार्म की मदद से भी प्रमोट कर सकते हैं

यह कुछ गलतियां है जो अगर आप करेंगे तो आपका amazon affiliate account बंद भी हो सकता है

1. लिंक शार्टनर का इस्तेमाल ना करें, ऐसा करने से आपका अमेजॉन अकाउंट बंद हो जाएगा|

2. जो आपने लिंक जनरेट किया है उसको अपने दोस्तों के साथ साझा ना करें|

3. अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से Amazon affiliate के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको शुरुआती 180 दिनों में कम से कम तीन प्रोडक्ट्स सेल करना होगा| इन कुछ बातों का ध्यान रखें रखकर आप भी Amazon affiliate marketing से पैसा कमा सकते हैं|

Amazon Affiliate account कैसे बनाएं?

दोस्तों Amazon से पैसा कमाने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है वह है Amazon Affiliate Account बनाना| हमने आपको Amazon Affiliate Account Kaise Banaye के बारे में step-by-step बताया है इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप भी Amazon Affiliate account बना सकते हैं|

1. सर्च ब्राउजर की मदद से amazon.in सर्च करें|

2. amazon.in के होम पेज पर स्क्रॉल करते हुए एकदम नीचे आए| वहां पर आपको Make money with us के ऑप्शन में जाना है|

3. Make money with us के ऑप्शन में जाकर आपको Become an affiliate का ऑप्शन सेलेक्ट करना है|

4. साइन-इन करें| अगर अमेजॉन पर पहले से अकाउंट नहीं है तो Create an account में जाकर अपना अकाउंट बना ले|

5. Your account information में जाकर सारी जरूरी सूचना भरें|

6. Your website & mobile apps में जाकर अपनी लिंक डालें| जिनके माध्यम से आप प्रोडक्ट्स प्रमोट करने वाले हैं|
नोट: आप कम से कम एक लिंक ज्यादा से ज्यादा 50 लिंक तक डाल सकते हैं|

7. Bank account जोड़ें| अब आपका Amazon पर Affiliate account बनकर तैयार हो गया है|

आप Amazon Products का Affiliate link जनरेट करके अपनी वेबसाइट या फिर अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करके Amazon affiliate marketing से पैसा कमा सकते हैं|

इसे भी पढ़ें: Youtube Thumbnail Kaise Banaye? Thumbnail कैसे लगाए?

Amazon Seller बनकर पैसे कैसे कमाए?

अगर आप कोई प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर या सप्लायर है तो आप अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट को लिस्टेड करके भी अमेजॉन के साथ पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अमेजॉन सेलर का अकाउंट क्रिएट करना होगा और अपने प्रोडक्ट को रजिस्टर करना होगा प्रोडक्ट का पिक-अप और डिलीवरी ऐमेज़ॉन खुद करता है इसके लिए आपसे amazon कुछ कमीशन लेगा| कमीशन कई सारे कारक (factors) पर डिपेंड रहता है जैसे कि प्रोडक्ट का वेट, डिलीवरी की दूरी etc. बहुत सारे मैन्युफैक्चरर हमारे भारत में ही amazon पर अपने प्रोडक्ट को रजिस्टर्ड करके अच्छी खासी सेल कर रहे हैं और काफी अच्छी earning भी कर पा रहे हैं|

Amazon Courier Deliver करके पैसा कैसे कमाए?

दोस्तों ऐमेज़ॉन इतनी बड़ी कंपनी है इससे साफ जाहिर है कि ऐमेज़ॉन पर प्रतिदिन लाखों-करोड़ों आर्डर लाखों-करोड़ों लोगों के द्वारा किए जाते हैं अब इन ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए डिलीवरी ब्वॉय की जरूरत तो पड़ती ही है आप अमेज़न के प्रोडक्ट को अपने इलाके या आसपास के इलाके में डिलीवर करके भी महिने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अमेजॉन का डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए आपको अमेजॉन की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा उसके बाद amazon आपकी डिटेल को वेरीफाई करेगा कि आप किस स्टेट से हैं क्या वहां पर amazon को प्रोडक्ट डिलीवर करने में दिक्कत आ रही है या नहीं अगर ऐमेज़ॉन के उस एरिया में ज्यादा आर्डर आ रहे हैं और वो टाइम पर डिलीवर नहीं हो रहे हैं तो ऐमेज़ॉन आपसे जरूर कांटेक्ट करेगा

जिस टाइम आप डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए अप्लाई कर रहे हैं अगर उस टाइम पर ऐमेज़ॉन को आपके पिन कोड में डिलीवरी पार्टनर की जरूरत नहीं है तो वह आपके डाटा को फ्यूचर के लिए सेव करके रखेगा और जैसे ही उस एरिया में अमेजॉन को डिलीवरी पार्टनर की जरूरत होगी तो वह आपसे जरूर कांटेक्ट करेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here