Home Online Earning Online Content Writing करके लाखों रुपए कैसे कमाए।

Online Content Writing करके लाखों रुपए कैसे कमाए।

0
Online Content Writing करके लाखों रुपए कैसे कमाए।
online content Writing se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों।आपका एक बार फिर से हमारे ब्लॉग boxbazz.com पर स्वागत है। हमारी सीरीज online Paise kaise kamaye में हम आज आपके लिए एक नया विषय लेकर आएं है। जिसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Content Writer बनकर Content Writing की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं और इसी के साथ-साथ यह भी जानेंगे कि Content होता क्या है अगर आप सुचारू रूप से लेखन में अच्छे हैं तो शुरुआत कहां से कर सकते हैं। और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि Content Writing के माध्यम से Work From Home करके कितना पैसा कमाया जा सकता है। दोस्तों हमारे इस आर्टिकल Content Writing करके पैसा कैसे कमाए में अंत तक बने रहिएगा। यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा लाभप्रद हो सकता है

इसे भी पढ़ें: Content Writing के दौरान कौन-कौन सी गलतियां ना करें?

इसे भी पढ़ें: ATM से Cash नहीं निकला और खाते से कट गया पैसा ऐसी स्थिति में क्या करें।

यह भी मुमकिन है कि अगर आप यहां पर अंत तक बने रहे तो यह आपके लिए आजीविका का एक बेहतरीन माध्यम भी बन सकता है। आइए,दोस्तों आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं। सबसे पहले यह जान लेते हैं कि कंटेंट क्या है।

Content क्या है?

हर वह चीज जिसके माध्यम से आप सूचना प्राप्त कर रहे हैं वो सारी चीजें Content हैं। फिर चाहे वह आपकी किताबें हो, गूगल द्वारा सर्च करने के बाद मिला जवाब हो, ऑडियो हो, मौजूदा वक्त में ऑनलाइन पॉडकास्ट हो या फिर वीडियो के माध्यम से आप तक पहुंचने वाली सूचना, यहां तक की जो भी हम इंटरनेट के द्वारा अलग-अलग प्लेटफार्म के पर देखते हैं इत्यादि। यह सबकुछ content के ही अंतर्गत आते हैं। अब आपका सवाल होगा तो फिर Content Writing क्या है आइए,यह भी जान लेते हैं।

Content Writing क्या है?

Content में प्रस्तुति और लेखनी दोनों तरह की क्रियाएं शामिल है। वही, अगर आप Content Writing की बात करते हैं तो, यहां नाम से ही बोध हो रहा है कि इसमें सिर्फ लिखने की क्रिया ही शामिल है। अगर लेखन की बात करें तो हमारी शुरुआत स्कूल में पत्र-लेखन से शुरू होती है और विद्यालयों में असाइनमेंट तक आकर सीमित हो जाती है। लेकिन, कभी कोई यह बात नहीं करता कि Content Writing करके आप मूलतः इसे अपनी आजीविका का माध्यम बना सकते हैं। अगर आपको फिल्में देखना पसंद है तो आपने एक्टर्स को यह कहते जरूर सुना होगा कि हमने यह फिल्म इसलिए चुनी क्योंकि, इसकी स्क्रिप्ट अच्छी थी। अब यहां पर स्क्रिप्ट क्या है यह भी एक Content Writing का हिस्सा है।

इसी तरह से Content Writing के ऐसे तमाम उदाहरण हैं जिन पर आपने कभी गौर नहीं किया होगा। शुरुआत करते हैं आपकी स्कूल की डायरी से उसके शुरुआती पेज पर स्कूल के बारे में लिखा होता है और यह बताया गया होता है कि कैसे यह स्कूल आपके बच्चे के भविष्य के लिए बेहतर है और वह भी किसी ऐसे शख्स से लिखवाया जाता है जिसकी लेखन क्रिया अच्छी होती है। किसी मोर्चे को भी सफल बनाने में कहीं ना कहीं एक Content Writer का ही योगदान होता है। आपने बी.जे.पी का यह नारा तो सुना ही होगा “हर-हर मोदी, घर-घर मोदी” अब इसे आप क्या कहेंगे? उम्मीद करते हैं कि आपको Content Writing और एक Content Writer की अहमियत समझ में आ गई होगी।

इसे भी पढ़ें: Quality Youtube Thumbnail Kaise Banaye? Thumbnail कैसे लगाए?

Content Writing की शुरुआत कहां से करें?

आपको उस विषय से शुरुआत करनी चाहिए, जिसमें आप बेहतर हो। जिस विषय के बारे में आपकी समझ अच्छी हो,जिससे कि निरंतर उसी विषय पर काम करते रहे और उस क्षेत्र में महारथी बन सके। लेकिन,लोग गलती क्या करते हैं वह शुरुआत ही उस विषय से करते हैं जो ट्रेंड में होता है जिसके बारे में लोग ज्यादा बात कर रहे होते हैं। इससे होता क्या है कि न ही उन्होंने अपनी लेखनी पर काम किया होता है और न ही उनकी पकड़ उस विषय में उतनी बेहतर होती है। इससे वह शुरुआत में ही खुद का आत्मविश्वास तो कमजोर करते ही हैं साथ ही साथ इस क्षेत्र में औंधे मुंह गिर भी पड़ते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ जब आप शुरुआत उस विषय से करते हैं जिसमें आप की पकड़ मजबूत होती है और फिर धीरे-धीरे आप उसी क्षेत्र के दिग्गजों के लेखन को पढ़ते हैं जिससे कि आपकी लेखनी में भी सुधार आता है। क्योंकि, कहा जाता है ना कि ”पढ़ना भरना है और लिखना छलकना” जब तक आप बेहतर पढ़ नहीं लेते तब तक आप बेहतर तरीके से लिख भी नहीं पाएंगे। इसलिए इस क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए सीखना तो पड़ेगा।

Content Writing के क्षेत्र में शुरुआती नौकरी या फिर काम कैसे मिलेगा?

आप दो जगहों पर अपने अकाउंट बनाकर के शुरुआत कर सकते हैं। पहली जगह है: LinkedIn और दूसरी: Quora.यहां पर होने से आपके लिए दोनों तरीके के विकल्प खुल जाएंगे चाहे वह Job का हो या फिर Freelancing. हालांकि, शुरुआत में मेरी राय होगी कि अगर आप इस क्षेत्र में नए तो नौकरी करें। क्योंकि, Freelancing करके अगर आपको काम मिल भी जाता है और आप उतने बेहतर तरीके से नहीं कर पाते तब आपके रिव्यू और रेटिंग दोनों खराब हो जाएगी। जिससे कि भविष्य में आपको काम मिलने में समस्या आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: Adhar Card Se 25 rupees ka Loan Kaise le आसान भाषा में समझिए।

Content Writing करके Salary कितनी मिलती है?

अगर आप जॉब करते हैं तो Content Writing करके जो आपकी शुरुआती सैलरी होगी वह ₹10000 से ₹15000 तक हो सकती है। वही, धीरे-धीरे जब आपका अनुभव बढ़ जाएगा तब यह सैलरी आपकी ₹30000 से ₹40000 तक भी हो सकती है। आप freelancing में दिन का 2-4 घंटे काम करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और अगर आप काफी अनुभवी content writer बन जाते हैं तो आप आर्टिकल के wording के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं जिससे लाखों रुपए महीना कमाए जा सकते हैं

लेकिन, नौकरी पाने के लिए आपको अपना काम दिखाना पड़ेगा जिसके लिए आप blogger.com पर अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं और साथ ही साथ आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री का होना भी कई जगहों पर अनिवार्य रहता है।

Content Writing करके पैसे कमाने के अन्य तरीके।

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में ही बताया कि Content Writing का दायरा बहुत बड़ा है। किसी ना किसी प्रकार से एक कंटेंट राइटर की जरूरत हर जगह पड़ती है। लेकिन, यहां पर हम आपसे दो तरीकों के बारे में ही बात करेंगे जिनकी मदद से आप कंटेंट राइटिंग करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए, उन तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. Personal Blog

2. Freelancing/Outsourcing

इसे भी पढ़ें: Whatsapp Call Recording Kaise Kare | Android and iphone me

Conclusion: दोस्तों, आज के इस आर्टिकल से हमने सीखा: Content Writing क्या है? एक Content Writer की सैलरी कितनी होती है? Content Writing की शुरुआत कहां से करें? और Content Writing से पैसे कमाने के अन्य तरीके। आशा करते हैं आपको हमारा यह ब्लॉग लाभप्रद लगा होगा और भविष्य में आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने लिए एक आजीविका का रास्ता बनाएंगे। हमारे इसी तरह के इनफॉर्मेटिव आर्टिकल और टेक अपडेट को पढ़ने के लिए हमारे इस पेज पर बने रहे। आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here