Home Online Earning Photography se paise kaise kamaye जानिए।

Photography se paise kaise kamaye जानिए।

0
Photography se paise kaise kamaye जानिए।

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग boxbazz.com पर स्वागत है। हमारी कड़ी online paise kaise kamaye में आज हम आपको एक और तरीके के बारे में बताने वाले हैं। आप में से बहुत सारे लोगों का शौक होगा फोटो खींचना और सेल्फी के वक्त Photography का शौक लोगों में और भी अच्छे से निखर कर आया है। जहां कई सारी मोबाइल कंपनियां अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए निरंतर कैमरे की क्वालिटी में सुधार कर रही है वहीं, आप इन्हीं फोटो को अपलोड करके पैसा भी बना सकते हैं। हमारे आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Photography se paise kaise kamaye इसी विषय पर विस्तार से बात करेंगे। सारी सूचना को क्रमबद्ध तरीके से समझने के लिए हमारे इस ब्लॉग पर अंत तक बने रहिएगा।

Photos का क्या महत्व है?

हम लोगों के साथ अपने लम्हों को यादगार बनाने के लिए Photos की सहायता लेते हैं और आज जब हम लोगों से निरंतर नहीं मिल पाते तो सोशल मीडिया एक माध्यम बन गया है जहां पर हम उन फोटोस को डालकर दोबारा से उन्हीं लम्हों को जीते हैं। वही,अक्सर हमें किसी प्लेटफार्म पर या फिर गूगल पर अगर कोई इमेज पसंद आ जाती है तो हम बिना ज्यादा दिमाग लगाए डाउनलोड भी कर लेते हैं और जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होते हैं वहां सांझा भी कर देते हैं। पर क्या कभी आपने यह जानने का प्रयास किया कि जिन प्लेटफार्म से आप इमेजेस को डाउनलोड करते हो वहां पर वह इमेजेस आती कैसे हैं? आज का हमारा यह ब्लॉग इसी सवाल के इर्द- गिर्द रहने वाला है। जहां पर हम आपको बताएंगे उन फोटोस को अपलोड कौन करता है,और आप भी कैसे इन्हीं इमेजेस के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। आइए, जानते हैं।

Photo Upload Karke paise kaise kamaye?

हमारे पास जितने रोजगार के मौके आज उपलब्ध हैं उतने पहले कभी नहीं थे। आज आपका किसी भी क्षेत्र में कौशल हो, आप उस कौशल की सही कीमत तय कर सकते हैं। बशर्ते, आप मेहनत करने के लिए तैयार हो। आज जब हर चीज धीरे-धीरे ऑनलाइन की तरफ होती दिख रही है तो, ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म्स भी स्थापित किए जा रहे हैं। जिन पर अगर आप ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि यह प्लेटफार्म आपके भी कौशल के लिए उपयुक्त हैं। इस कड़ी में आज हम फोटोग्राफी के बारे में बात करेंगे कि, कैसे आप फोटोस की मदद से अपना कैरियर बना सकते हैं।
दोस्तों, अगर आप अपने स्वयं के इस्तेमाल के लिए कहीं से फोटो डाउनलोड करते हो तो आप पर उतना असर नहीं होता। वहीं, अगर आप उन्हीं फोटोस को व्यवसायिक इस्तेमाल में लाते हो तो, आपके ऊपर कॉपीराइट क्लेम हो सकता है। इससे बचने के लिए हमें और आपको उस प्लेटफार्म से फोटोस लेने के लिए एक उचित कीमत चुकानी पड़ती है। जिससे यह बात स्पष्ट होती है कि अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आप इन प्लेटफॉर्म्स पर फोटोस भेज सकते हैं। अगर इन प्लेटफार्म ने आपकी फोटोस को स्वीकृत किया तो आपको उनके बदले में पैसे भी मिल सकते हैं। आइए, जानते हैं कौन से हैं वह प्लेटफार्म जहां पर आप अपनी फोटोस को सांझा कर सकते हैं।

Photos को यहां Sell करें।

Images Bazaar: दोस्तों, अगर आप संदीप महेश्वरी को सुनते हैं तो आप इस नाम से भी अनजान नहीं होंगे। Images Bazaar संदीप माहेश्वरी द्वारा ही बनाया हुआ प्लेटफार्म है। जहां पर आप फोटोस को भेज कर एक उपयुक्त धनराशि कमा सकते हैं। बशर्ते, आपकी इमेज उस प्लेटफार्म द्वारा तय की गई क्वालिटी में हो और आपने उसे कहीं और से डाउनलोड ना किया हो। इमेजेस को अच्छा बनाने के लिए आप Adobe Photoshop का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे कि आप उन इमेजेस को अच्छे से एडिट कर सके। संदीप महेश्वरी आज पूरे भारत में अपने मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए प्रसिद्ध हैं लेकिन, जो उनका मुख्य कमाई का जरिया है वह है imagesbazaar.com तो आप समझ सकते हैं कि अगर पूरे मन से काम किया जाए तो फोटोग्राफी कितना बड़ा कैरियर हो सकता है।

Picxy: आप यहां पर भी अकाउंट बनाकर अपनी फोटोस को सांझा कर सकते हैं। आपकी प्रत्येक फोटो जो भी पिक्सी पर सिलेक्ट होगी उसके बदले में आपको ₹15 मिलते हैं। वहीं, अगर आपकी भेजी गई इमेजेस को खरीदा जाता है तो कंपनी आपकी इमेजेस के बदले आपके साथ एक निर्धारित परसेंटेज भी सांझा करती है। जिसकी शुरुआत 20% से होती है और 40% या उससे अधिक भी हो सकती है। परसेंटेज आपकी सिलेक्ट इमेजेस के हिसाब से तय होता है। जैसे 1-10 इमेजेस पर कंपनी आपको 20% देती है वही, अगर आपने 50,000+ इमेजेस भेज रखी है तो आपका कमीशन 40 % हो जाता है। Picxy आपकी भेजी गई है इमेजेस को रिव्यू करने के लिए 7 दिन लेती है।

आपकी इमेजेस सेलेक्ट हुई या नहीं आपको Pixcy के अकाउंट पर ही पता चल जाता है। आपको इमेजेस भेजते वक्त कुछ तय शर्तों को मानना होता है। जैसे कि आपकी भेजी गई इमेजेस में कोई वाटरमार्क्स ना हो, इमेजेस का रेजोल्यूशन (1800500 या 5001800) हो। आपने कोई B&W इमेज सांझा ना करी हो। जो भी इमेजेस आपकी रिजेक्ट कर दी जाती है वह 21 दिन के भीतर पिक्सी के अकाउंट से डिलीट हो जाती है। पिक्सी आपको एक और तरीके से पैसा कमाने का अवसर देती है। रेफरल के जरिए जब भी आप किसी के साथ पिक्सी को सांझा करते हैं और वह भी इसका इस्तेमाल करना शुरू करता है तो आपको ₹10 मिलते हैं।

Shutter Stock Contributor: आप यहां पर भी अकाउंट बनाकर अपनी फोटोस को सांझा कर सकते हैं। इमेजेस की क्वालिटी कम से कम 4 MP होनी चाहिए। यहां पर
आपको उस इमेज के बारे में बताना पड़ेगा कि वह इमेज किस चीज की है। आपके पास फोटो सांझा करने के लिए दोनों विकल्प होंगे। चाहे तो आप गैलरी में जाकर फोटो को शेयर कर सकते हैं या फिर कैमरे कैमरे से तुरंत लेकर। लेकिन, बेहतर इमेज और उसे अच्छी क्वालिटी में बनाकर साझा करने के लिए गैलरी वाले विकल्प का ही चुनाव करें। इनके अलावा और भी अन्य वेबसाइट हैं जहां पर अपनी फोटोस को सांझा कर सकते हैं जैसे कि www.gettyimages.com,www.dreamstime.com,www.istockphoto.com, इत्यादि।

दोस्तों, आशा करते हैं आपको हमारा यह प्रयास ज्ञानवर्धक लगा होगा और हम इस उम्मीद के साथ आप से अलविदा लेते हैं कि आने वाले वक्त में आप भी इन्हीं विकल्पों का इस्तेमाल करके खुद को एक नए मुकाम पर पहुंचाएंगे। आपने हमारे ब्लॉग पर अपना कीमती वक्त दिया इसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here