recover permanently deleted photos in hindi
recover permanently deleted photos in hindi

आज टेक्नोलॉजी के दौर में हमारे लिए काफी चीजें आसान हो गई हैं तो कुछ चीजों पर नियंत्रण रख पाना मुश्किल भी हुआ है| पहले के वक्त में जब हमें किसी के साथ अपने बिताए गए लम्हों को यादों में समेटना होता था तो हम उनके साथ या तो स्टूडियो चले जाते थे या फिर अगर घर पर ही कैमरा मौजूद होता तो उस वक्त को तस्वीर के रूप में कैद कर लेते थे और फिर उस फोटो को निकलवा कर एल्बम में लगा देते थे| लेकिन, आज जब वक्त बदला उसके साथ-साथ हमारे तरीकों में भी बदलाव आया है| दोस्तों अगर आप से भी गलती से अपने मोबाइल से कोई photos या videos delete हो गई है तो आर्टिकल में हम आपको बताएंगे recover permanently deleted photos from gallary कैसे करें

आज हमारे पास बेहतर टेक्नोलॉजी है जिससे कि हम चंद सेकंडो में किसी को अपनी तस्वीर सांझा कर देते हैं या फिर अगर वह साथ में मौजूद है तो उसे अपने कैमरे में Selfie के जरिए कैप्चर कर लेते हैं और इन्हीं यादों को संजो कर रखने के लिए हमारे पास आज एल्बम के रूप में Google Photos मौजूद है| जिसमें हम उन Photos और Videos को सेव कर देते हैं जिन्हें हम अपनी यादों में संजो कर रखना चाहते हैं| Google Photos आपके द्वारा सेव की गई Photos और Videos को सुरक्षित रखता है और भविष्य में अगर आप उन्हें किसी और डिवाइस के जरिए भी देखना चाहे तो भी आपके लिए यह संभव है| लेकिन, जैसे इन कामों को करने में कम वक्त लगता है

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए [The Complete Guide in Hindi]

वैसे ही कई बार जब हमारी उस शख्स से नाराजगी हो जाती है तो गुस्से में हम तुरंत उसके साथ गुजारे उन लम्हों को अपनी जिंदगी से मिटा देना चाहते हैं| चूकि,अब हमें एल्बम खोजने की आवश्यकता नहीं है| सारा कुछ हमारे पास हमारे मोबाइल फोन में उपलब्ध है तो उस गुस्से के वक्त में हम तुरंत उन यादों को हर जगह से मिटा देते हैं, यहां तक कि Google Photos से भी|

लेकिन, कुछ वक्त बाद जब हमें इस बात का मलाल होता है तो हम चाहते हैं कि वह फोटोस, वीडियोस हमारे पास वापस आ जाए| आज के इस आर्टिकल जानिए, कैसे Deleted Google Photos को कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके दोबारा लाए?’ में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप उन डिलीटेड वीडियोस और फोटोस को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं| हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे|

How to recover deleted Google Photos in simple steps:

1. सबसे पहले Google Photos ऐप पर जाएं|

2. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें| लाइब्रेरी का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|

3. लाइब्रेरी में मौजूद ट्रेस फोल्डर में जाएं|

4. उस फोटो या वीडियो को ढूंढें जिसे आप दोबारा से रिस्टोर करना चाहते हैं| उस फोटो और वीडियो को दबाकर रखें|

5. नीचे मौजूद रिस्टोर विकल्प को सेलेक्ट करें| अब आपकी चुनी हुई फोटो या वीडियो को दोबारा से उस जगह पर ले जाया जाएगा जहां पर वह थी|

नोट:स्टेप्स तभी कारगर होंगे अगर आपने Google Photos बैकअप और सिंक फीचर को इनेबल करके रखा है|

YouTube से पैसे कैसे कमाए [The Ultimate Guide]

जब भी आप Google Photos से अपने फोटो या वीडियो डिलीट करते हैं तो, Google Photos उन्हें 60 दिनों तक Trash Folder में रखता है| जिससे संभावना होती है कि आप उपयुक्त स्टेप्स को फॉलो करके अपने डिलीटेड फोटोस और वीडियोस को दोबारा से रिकवर कर सकते हैं|

हमारे आज के इस आर्टिकल ‘How to recover deleted Google Photos’में इतना ही| आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगा होगा| ऐसे ही और भी इनफॉर्मेटिव आर्टिकल और टेक अपडेट के लिए हमारे पर बने रहें| आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here