bijli ka bill online kaise bhare
bijli ka bill online kaise bhare

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग boxbazz.com पर स्वागत है। हमारा आज का विषय टेक संबंधित होने वाला है। जहां पर हम आपको बताएंगे कि कैसे अपनेमोबाइल के इस्तेमाल से आप कहीं भी रहकर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। आज जब हर इंसान के पास पहले की तरह ही दिन के 24 घंटे हैं, उसके बावजूद आज समय की गति तेज हो गई जिसकी मुख्य वजह लोगों की टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ती हुई सक्रियता है। आज जब हर कंपनी अथवा संस्था का केंद्र बिंदु अपने ग्राहकों को phygital (फिजिकल और डिजिटल) तरीके से सेवाएं देने का है तो आपको भी खुद को उसी तरह से ढालने की जरूरत है। हमारे आज के ब्लॉग बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें? में हम आपको बिजली बिल जमा करने के तरीकों से अवगत कराएंगे। यह तरीके काफी सरल है जिनको समझ कर आप इन्हें आसानी से अपने उपयोग में ला सकते हैं।

बिजली बिल का भुगतान करने के Online तरीके bijli ka bill check online

आज जब इंटरनेट लगभग हर जगह मौजूद है फिर चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहर तो फिर आपके पास तमाम ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। जहां पहले आपको बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता था चूंकि,अधिकतर लोग अक्सर बिल आखरी तारीख के आते-आते ही जमा करते थे। वही, आज यह आखरी तारीख आपके फोन में ही आ जाती है। आइए, कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से आप और हम अपने बिजली बिल के भुगतान को ऑनलाइन सेवाओं की मदद से कर सकते हैं।

Google Search के माध्यम से आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको सर्च इंजन पर जाना है वहां पर Electricity Bill के साथ जिस राज्य का आपका बिजली कनेक्शन है वह डाल देना है। उदाहरण के रूप में अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल उत्तर प्रदेश डालकर सर्च करना है। आपको फिर पहली वेबसाइट है खुलकर आएगी उस पर क्लिक कर देना है।

1. जहां पर आपको बिजली के बिल का अपना अकाउंट नंबर डालना है।

2. अगला कदम अगले कदम में आपको पेमेंट के तरीकों को चुनना है।

3. उसमें आप कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई भी एक उपयुक्त विकल्प रहेगा।

4. फिर आपको आपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालने के लिए आएगा। इसको करने के बाद अब आप कार्ड या फिर वॉलेट का चुनाव करके अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Google Pay के माध्यम से आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। अगर आपका गूगल पे पर अकाउंट है तो आपको गूगल पे एप्लीकेशन पर जाना है और वहां पर New Payment पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, इत्यादि विकल्प दिखाई देंगे। आपको Electricity Bill वाले विकल्प को चुनना है और वहां जाकर आपको बिजली बिल का अकाउंट नंबर डाल देना है। ऐसा करते ही अकाउंट होल्डर का नाम भी आ जाएगा और आप जिस भी राज्य के होंगे उसके हिसाब से यह तय हो जाएगा कि आपका बिल कहां Pay होगा।


उदाहरण के रूप में अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं तो उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) का logo बनकर आ जाएगा। जहां पर आपका हर महीने का बिल और उसकी Due डेट की नोटिफिकेशन निरंतर आपके G-Pay पर आती रहेगी। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बिजली बिल की पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।

नोट: जैसा कि आपने Google Pay में किया उसी तरीके से आप अन्य यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। बिल पेमेंट करने का के तरीके में कोई विशेष बदलाव नहीं रहेगा बस एप्लीकेशन अलग होगा।

Net Banking के माध्यम से आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। अगर आपने अपना बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त नेट बैंकिंग की सुविधाएं भी चालू करवा रखी हैं तो आप अपने बिजली के बिल का भुगतान नेट बैंकिंग के द्वारा भी कर सकते हैं। इन कुछ तरीकों का उपयोग करके आप अपने बिजली के बिल का भुगतान अपने मोबाइल के माध्यम से कहीं भी रहकर कर सकते हैं। बशर्ते, आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन मौजूद हो।

हमारे आज के ब्लॉग में इतना ही। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा बताए तरीके किफायती लगे होंगे और भविष्य में आप इन्हें अपने उपयोग में भी लाएंगे। ऐसे ही और भी किफायती ब्लॉग और टेक अपडेट के लिए हमारे पेज पर बने रहें। आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here