google fixed deposit services
google fixed deposit services

Google ने भी शुरू किया Fixed Deposit स्कीम, गूगल अब अपनी सुविधाओं में एक और सुविधा जोड़ने वाली है और वह है अपने ग्राहकों के लिए Google Fixed Deposit स्कीम की योजना| अब आप भी बिना किसी Bank गए Fixed Deposit की सुविधाओं का आनंद उठा पाएंगे| Google अपनी ऐप गूगल Pay के जरिए आने वाले वक्त में Banking और Non-Banking जैसे सुविधाएं अपने प्लेटफार्म गूगल Pay के जरिए मुहैया कराने वाला है| आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Google Fixed deposit और google interest rate के बारे में

google आने वाले वक्त में अपने प्लेटफार्म के जरिए अपने ग्राहकों को एक अलग अनुभव देने के प्रयास में है| ग्राहक जैसे अन्य सुविधाओं का लाभ गूगल Pay के जरिए उठाते आ रहे थे वैसे ही ग्राहकों के लिए Google, अपने Google Pay ऐप पर Fixed Deposit की भी सुविधा मुहैया कराने वाला है| Google ने ग्राहकों के सम्मुख गूगल Pay ऐप के जरिए Fixed Deposit स्कीम की योजना को अमल में लाने के लिए Setu के साथ करार किया है,जो एक Fintech कंपनी है| जिसकी मदद से Google भारत में इस योजना पर काम करेगी|

Starlink Internet क्या है? Pre-Booking कैसे करे?

कैसे दी जाएगी G Pay ऐप के जरिए Fixed Deposit की भी सुविधा?


यहां पर गूगल अपनी खुद की Fixed Deposit स्कीम नहीं बेचेगा| जैसा कि आपने गूगल Pay के जरिए मोबाइल रिचार्ज करते हुए अनुभव किया होगा की Google की गूगल Pay पर अपनी खुद की रिचार्ज कंपनी नहीं है बल्कि वह एक जरिया है जिसकी मदद से हम रिचार्ज कर पाते हैं| ठीक उसी तरह यहां पर भी Google अन्य बैंकों की फिक्स डिपाजिट बेचेगा जिसमें अभी उसने सिर्फ इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक(ESFB)को अपने साथ जोड़ा है| आने वाले वक्त में बैंकों की सूची लंबी हो सकती है| इसमें जो नाम मुख्य रूप से सामने आए हैं वह हैं Ujjivan Small Finance Bank(USFB) और AU Small Finance Bank|

गूगल Fixed Deposit स्कीम के लिए ग्राहकों से पैसा Google Pay के जरिए ही जमा करवाएगा और जब ग्राहकों की फिक्स डिपाजिट स्कीम में mature हो जाएगी, तो ग्राहकों के Google Pay Account पर ही उनकी धनराशि भेज दी जाएगी| इसके लिए आपको किसी बैंकों से संपर्क करने की कोई जरूरत नहीं होगी| सारी जवाबदेही गूगल की ही होगी| गूगल की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने आधार नंबर देकर KYC करवाना अनिवार्य होगा| भारत में Google Pay पर Setu के API (Application Programming Interface) के जरिए ही भारतीय ग्राहकों को Fixed Deposit स्कीम दी जाएगी|

Google Fixed Deposit का इंटरेस्ट रेट कितना होगा

Fixed Deposit स्कीम के जरिए मिलने वाला अधिकतम google interest rate 6.35% होगा| शुरुआती दिनों में अभी 1 सालकी अवधि वाली Fixed Deposit ग्राहकों को मुहैया करवाई जाएगी| इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक(ESFB) की यह अवधि ग्राहकों के लिए 1-29,30-45,46-90,91-180,181-364 और 365 दिन के लिए रहेगी| इसमें से ग्राहक कोई भी अंतराल अपनी Fixed Deposit के लिए चुन सकता है|

Bollywood Movies on Hotstar in hindi सबसे ज्यादा देखी गई

आज के हमारे इस आर्टिकल ‘Google ने भी शुरू किया Fixed Deposit स्कीम’ में इतना ही| आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल इनफॉर्मेटिव
लगा होगा| ऐसे ही और आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आप यहां पर लिखे अन्य आर्टिकल्स पर भी जा सकते हैं| आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से
धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here