Home Technology Send Message on Whatsapp without Saving Number कैसे करे?

Send Message on Whatsapp without Saving Number कैसे करे?

0
Send Message on Whatsapp without Saving Number कैसे करे?
message on whatsapp without saving number

बिना कांटेक्ट Save करें ऐसे करें WhatsApp Message, कई बार आपको किसी ऐसे शख्स या इंसान को WhatsApp के जरिए मैसेज भेजना होता है जिससे शायद आप दोबारा फिर कभी बात ना करें तो ऐसी परिस्थिति उभर कर आती है कि आप चाहते हैं कि बिना उसका नंबर Save करें आप WhatsApp Message भेज पाए| इस आर्टिकल में हम उन्हीं कुछ तरीकों के बारे में आपको बताएंगे जिनकी मदद से आप send message on WhatsApp without saving number कर सकते हैं| आइए, जानते हैं तरीका:


1.Google Chrome की मदद से कर सकते हैं WhatsApp Message without नंबर Save करें|

A.अपनी डिवाइस में Google Chrome खोलें|


B.जिस भी नंबर पर आपको WhatsApp Message भेजना है दिए गए लिंक के अंत में वही नंबर डाल दें|


C.https://wa.me/91(10 digit no.)


D.अंत में जैसे ही आप नंबर डालकर Enter करेंगे, आप सीधा WhatsApp पर पहुंच जाएंगे| जहां से आप उस नंबर पर मैसेज कर पाएंगे जिसे आपने
Save भी नहीं किया|

2. Desktop से whatsapp message कैसे करें without saving contact |

Desktop से whatsapp message करने के लिए आपको google chrome में WA Sender नाम का एक एक्सटेंशन add करना होगा उसके बाद ही आप बिना कांटेक्ट सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कर पाएंगे | chrome extention को ऐड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें आपको सीधे WA Sender की वेबसाइट पर redirect कर दिया जाएगा उसके बाद वहां से WA एक्सटेंशन को ऐड कर ले |

3.Android या iOS के जरिए भी भेज सकते हैं आप WhatsApp Message बिना नंबर को Save करें|

A.अपनी डिवाइस में ‘Click to Chat’ App को इंस्टॉल करें|


B.अब आपके पास दो ऑप्शन है या तो नंबर को Copy कर ले और ‘Click to Chat’ पर Paste करें| दूसरा ‘Click to Chat’ पर उस नंबर को डायल करें|


C.उसके बाद आप सीधा WhatsApp Chat पर चले जाएंगे|

Google Fixed Deposit स्कीम क्या है? कैसे Apply करें?


नोट: Send message on WhatsApp without saving number जब भी आप भेजेंगे तो जो चीज जरूरी होगी वह है आपको चुने गए whatsapp number के पहले Country Code डालना अनिवार्य होगा|
आज के इस आर्टिकल में इतना ही| ऐसे ही और भी अन्य इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आप यहां पर लिखे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं|
आपका कीमती समय देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here