Home Technology Starlink Internet India क्या है? Pre-Booking कैसे करे?

Starlink Internet India क्या है? Pre-Booking कैसे करे?

0
Starlink Internet India क्या है? Pre-Booking कैसे  करे?
starlink internet india,

जानिए Starlink Internet की कैसे करें Pre-booking, कितना देना होगा Monthly Charge. वो कहते हैं ना कि हर सदी में एक ऐसा महानायक जन्म लेता है जिसकी विचारधारा उस पीढ़ी के लोगों को नहीं समझ आती लेकिन, उसके काम ऐसे होते हैं की आने वाली कई पीढ़ियों तक लोग उसकी बनाई हुई चीजों का इस्तेमाल करते हैं और यह ऐसी चीजें होती हैं जिससे हमारी जीवनशैली पहले से आसान और किफायती हो जाती है| इसी कड़ी में हम आज बात करने वाले हैं Elon Musk की कंपनी starlink के बारे में| साथ ही starlink internet cost और starlink internet speed कितनी है और starlink internet india कब आने वाला है

Elon Musk आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है| जो मानव इतिहास में ऐसे काम कर रहे हैं जिनकी आम इंसान कल्पना भी नहीं कर सकता| उन्होंने 2015 में घोषणा की अपनी SpaceX कंपनी के जरिए Starlink Internet को लाने की| आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Starlink पर कैसे करें Pre-booking और कितना देना होगा Monthly Charge. आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा आपको बहुत सारी नई चीजें सीखने को मिलेंगी|

Google Maps New Feature Update 2021 हिंदी में जानिए |

Starlink internet in india क्या है?


Starlink, Elon Musk की कंपनी SpaceX के जरिए धरती पर सेटेलाइट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मुहैया करवाएगी| जिसकी योजना साल 2027 तक 42000 सैटेलाइट लॉन्च करने की है| आपको बताते चलें कि अभी पूरी धरती पर सिर्फ 5000 ही एक्टिव satellites मौजूद है| साल 2015 में Elon Musk में Starlink को लाने की घोषणा की थी| वहीं, दूसरी तरफ अक्सर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहने वाले Elon Musk अक्टूबर 22, 2019 को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा ‘Sending this tweet through space via Starlink’ जिससे इस बात की पुष्टि हो गई कि जल्द ही हम लोग भी Starlink को उपयोग में ला पाएंगे| starlink internet in india में पहली यूनिट 2022 में लगायी जाएगी।

जानिए Starlink Internet Speed कितनी है?

Morgan Stanley की एक रिपोर्ट की माने तो Elon Musk के इस प्रोजेक्ट की कुल लागत आने वाले वक्त में 60 बिलियन डॉलर हो सकती है| जिस पर Elon Musk ने कहा कि हम इस प्रोजेक्ट को 20 बिलियन डॉलर तक में पूरा कर देंगे| जहां बाकी कंपनियों के लिए ऐसे प्रोजेक्ट को बनाने में 10 से 15 साल का वक्त लगता और लागत भी काफी ज्यादा होती वहीं,Elon Musk के पास एडवांटेज है क्योंकि इसी क्षेत्र में उनकी पहले से एक कंपनी SpaceX है जिसकी मदद से वह अपने इस Starlink के प्रोजेक्ट को औरों की तुलना में कम लागत और कम समय में बना सकते हैं|

Starlink Internet, SpaceX की एक सैटेलाइट पर आधारित इंटरनेट सेवा है। starlink internet company डाउनलोड स्पीड 100Mbps और 20Mbps अपलोड स्पीड starlink internet speed का दावा करती है।


भारतीय रुपए के हिसाब से Starlink इंटरनेट कनेक्शन लेने की लागत 7500 रुपए के लगभग होगी जो कि डॉलर के हिसाब से $99 में है| साल 2022 में Starlink की यूनिट को भारत में स्थापित किया जाएगा| जिसके लिए आप अभी से starlink internet cost $99 में प्री-बुकिंग कर सकते हैं| लेकिन, जानकारों की माने तो इसकी सेटअप कॉस्ट ₹35000 से ₹40000 तक हो सकती है; जो भारत में मिलने वाली इंटरनेट सर्विसेस starlink internet cost से काफी ज्यादा महंगी है| तो सही यही होगा कि आप 2022 तक इंतजार करें और अगर आपको लगता है कि आप कहीं ऐसी जगह रहने वाले हैं जहां पर इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत आएगी तो आप Starlink की सुविधाएं को तब चालू करवा सकते हैं|

Instagram Videos and Stories download online कैसे करें


आज के इस आर्टिकल ‘Starlink पर कैसे करें Pre-booking. जानिए, कितना देना होगा Monthly Charge’मैं इतना ही| आशा करते हैं
आपको यह आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगा होगा| ऐसे ही Informative Articles और Tech Updates के लिए हमारे पेज पर बने रहे| आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here