नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर से हमारे ब्लॉग boxbazz.com पर स्वागत है। आज का हमारा ब्लॉग टेक निर्धारित होने वाला है। जहां पर हम आपको ATM इस्तेमाल के दौरान कैश निकलने में हुई असुविधा और उसके बाद की क्या प्रक्रिया होनी चाहिए जैसे विषय के बारे में बताने वाले हैं। अक्सर देखा गया है कि कई बार एटीएम से पैसा निकालने के दौरान बहुत से लोग इस तरह की असुविधा से गुजरते हैं और उनको इसके बाद की प्रक्रिया नहीं मालूम होती। तो, आज का हमारा यह आर्टिकल ATM से कैश नहीं निकला और खाते से कट गया पैसा। अगर आपके साथ भी यह समस्या हुई, तो अब बैंक आपको मुआवजा देगा’ लोगों को हुई असुविधा। हमारे इस ब्लॉग में हम आपको विस्तार से बताएंगे जिससे कि अगर आप भी भविष्य में इस परेशानी से गुजरे तो,आपके पास एक निश्चित उपाय मौजूद हो। तो, पूरी जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग में अंत तक बने रहिएगा।
इसे भी पढ़ें: Google Map में घर और दुकान का Adress कैसे डाले?
ATM से कैश नहीं निकला और खाते से कट गया पैसा।
एटीएम से पैसा निकालने के दौरान कैश ना निकलने की बात आपने भी अपने आस-पड़ोस में कई बार सुनी होगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर फिर से आपके सामने ऐसा कोई नजारा होता है जहां पर आप पाते हैं कि किसी का एटीएम द्वारा ट्रांजैक्शन करने के बाद कैश ना निकले और उसके अकाउंट से पैसे कट जाएं तो, जो आप उसे पहली सलाह दे सकते हैं वो है कि आप उस व्यक्ति को बताएं कि वह अपनी बैंक में शिकायत दर्ज करवाएं, जिस बैंक का हो वो ग्राहक है। साथ ही साथ आप उसे यह भी बता सकते हैं कि अगर एटीएम द्वारा ट्रांजैक्शन के दौरान उस व्यक्ति का पैसा फस गया है तो ट्रांजैक्शन के 12 से 15 दिन के भीतर पैसा रिफंड होना तय हैं।
लेकिन, क्या आपको पता है कि अगर आपने एटीएम से कैश न निकलने से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई और एक निश्चित समय सीमा में अगर आपका पैसा दोबारा आपके अकाउंट में नहीं आता है तो उस पर आपको मुआवजा मिलने का भी नियम है।
इसे भी पढ़ें: Best Indian Comedy Movies on Amazon Prime
RBI द्वारा मुआवजे का नियम।
शिकायत के 5 दिनों के भीतर अगर आपके अकाउंट से डेबिट किया पैसा दोबारा नहीं आता है तो, फिर आरबीआई द्वारा मुआवजे का प्रावधान है, जिसे प्रत्येक बैंक को मानना पड़ता है। अगर बैंक असमर्थ होता है आपका पैसा तय समय में रिफंड करने में तो बैंक को प्रत्येक दिन ₹100 का मुआवजा देना पड़ेगा। ग्राहक असंतुष्ट होने की स्थिति में https://cms.rbi.org.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ATM ट्रांजैक्शन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान।
अगर आपने एटीएम के द्वारा ट्रांजैक्शन किया है और आपका पैसा नहीं निकला या फिर पेमेंट फेल हो गई तो सबसे पहले अपने अकाउंट बैलेंस को चेक करिए कि कहीं आपका पैसा कट तो नहीं गया। साथ ही साथ आप विड्रॉल रिसिप्ट भी देख सकते हैं। वहीं, अगर आपका पैसा कट गया है तो रिफंड आने के लिए 5 दिन का इंतजार कर सकते हैं। उसके बाद अगर आपका पैसा आपके अकाउंट में रिफंड नहीं आता तब फिर आपको शिकायत दर्ज करवानी होगी।
इसे भी पढ़ें: Photography se paise kaise kamaye जानिए।
दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही, आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप जिस जानकारी के लिए इस आर्टिकल पर आए थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी अगर इसके अलावा भी आपको कुछ जानना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम बहुत जल्दी आपका रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे। ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल और टेक अपडेट के लिए हमारे ब्लॉग boxbazz.com पर बने रहे। आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।
Mst