Home Technology Whatsapp New Feature View Once 2021 के बारे में जानिए|

Whatsapp New Feature View Once 2021 के बारे में जानिए|

0
Whatsapp New Feature View Once 2021 के बारे में जानिए|
whatsapp view once features 2021

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं। कि Whatsapp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को Better करने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ करता रहता है। whatsapp ने हाल ही में New Features लॉन्च किया है। जो कि यूजर्स photos और videos send करते समय यूज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Whatsapp New Feature View Once 2021 के बारे में और आप View Once को कैसे यूज कर सकते हैं।

VIEW ONCE इंट्रोड्यूस करने के पीछे जो मुख्य वजह है। वह है Users की Privacy इसी के चलते Whatsapp अपने यूजर्स के लिए New Feature View Once लेकर आया है। Whatsapp पर जब आप कोई भी Image या फिर Video किसी के साथ Share करते हैं। और अगर आप Share करते दौरान Whatsapp New Features 2021 View Once का ऑप्शन ENABLE कर देते हैं। तो जो Image या Video आपने भेजा है Receiver उसको केवल एक बार ही ओपन करके देख सकता है यही whatsapp का new feature है Receiver के द्वारा उस file को एक बार देख लिए जाने पर वह file अपने आप delete हो जाएगी। और आपके द्वारा भेजी गई फाइल को रिसीवर ना ही तो दोबारा देख सकता है। और ना ही अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकता है। यही whatsapp का new feature 2021 है

hatsapp view once feature
whatsapp new feature view once

जानिए आपके Pan Card पर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस आधार पर तय करता है?

Whatsapp New Features View Once 2021 ऐसे यूज़ करें !

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप App Install करनी है। अगर आपके फोन में पहले से Whatsapp app मौजूद है। तो आपको उस App को Play Store से अपडेट करना है। whatsapp update करते ही यह new view once features आपके मोबाइल में एक्टिवेट हो जाएगा इसके बाद आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना है। इसके बाद आप whatsapp new feature 2021 के बारे में जान जाएंगे।

1. अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करें।

2. View once के जरिए जिसको भी आप IMAGE या VIDEO भेजना चाहते हैं उसका कांटेक्ट सेलेक्ट करें।

3. सिलेक्ट किए गए कांटेक्ट की चैट विंडो में जाएं।

4. CHAT BOX में मौजूद Gallary ICON पर CLICK करें और वहां से आपको जो IMAGE या VIDEO भेजना हो उसे सेलेक्ट करें।

5. SEND ICON के LEFT SIDE में आपको ONE TIMER का आईकन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है। click करने के बाद आइकन का कलर Blue हो। जाएगा इसका मतलब है की Images या videos whatsapp new feature 2021 के जरिए सेंड की जा रही है। जो एक बार ओपन होने के बाद DELETE हो जाएगी| उसके बाद आपको सिलेक्टेड फाइल सेंड कर देनी है। TIMER ICON अंदर (1) लिखा होगा यही whatsapp का new feature 2021 है ।

RECEIVER मैसेज को देख कर पता लगा सकते हैं। कि यह मैसेज Whatsapp View Once Feature के जरिए भेजा गया है। जब वह एक बार देख लिया जाएगा तो वहां पर OPENED लिखकर आ जाएगा । IMAGE या VIDEO जिसे आपने भेजा है उसके फोन से हट जाएगा। तो दोस्तों यह थी व्हाट्सएप की एक छोटी सी ट्रिक(Whatsapp New Feature 2021) जो कि बहुत काम की है। खासकर उन लोगों के लिए जो लोग रेगुलर बेसिस पर फोटोज एंड वीडियोस सेंड करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here