Home Business जानिए आपके Pan Card पर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस आधार पर तय करता है?

जानिए आपके Pan Card पर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस आधार पर तय करता है?

0
जानिए आपके Pan Card पर लिखे  Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस आधार पर तय करता है?
pancard ten digit meaning

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पैन कार्ड से जुड़ी कुछ खास बातें Pan Card के ऊपर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस आधार पर तय करता है | यह तो आप जानते ही होंगे कि Pan Card एक आईडी के रूप में इस्तेमाल तो होता ही है लेकिन साथ ही बैंक से जुड़े और जितने भी आपके वित्तीय कार्य होते हैं उसमें पैन कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

संगठित क्षेत्र में सैलरी के लिए पैन कार्ड का होना जरूरी है पैन कार्ड का मतलब ही परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जो कि Ten Digits का अल्फा न्यूमैरिक नंबर होता है जिसमें कि आपके वित्तीय लेनदेन से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होती है जो कि इनकम टैक्स विभाग के लिए जरूरी है. जानिए Pan Card पर लिखे 10 Numbers के राज,किस नंबर में क्या है खास बात

Pan Card पर लिखे 10 Digits किस आधार पर तय होते हैं

आपके Pan Card पर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कुछ इस प्रकार तय करता है PAN CARD में Total Ten Digits होती है जिसमें की
शुरुआती 5 डिजिट इंग्लिश अल्फाबेट (ABCDE) में होती है और उसके बाद की जो 4 डिजिट होती है वह मैथमेटिक्स डिजिट (जैसे..1234) होती है और लास्ट डिजिट भी इंग्लिश अल्फाबेट में ही होती है अब आपको बताते हैं कि आपके पैन कार्ड की कौन सी डिजिट क्या दर्शाती है PAN CARD की जो फर्स्ट 3 अल्फाबेट्स (ABC) होते हैं उनको Income Tax Department अपने According तय करता है

Fourth डिजिट क्या होगा वह निम्न आंकड़ों के हिसाब से तय होता है

“P” किसी एक व्यक्ति के लिए

“C” कंपनी के लिए

“H” हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) के लिए

“A” लोगों के समूह (AOP) के लिए

“B” व्यक्तियों के निकाय (BOI) के लिए

“G” सरकारी एजेंसी के लिए

“J” Artificial Juridical Person के लिए

“L” स्थानीय निकायों के लिए

“F” लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) के लिए

“T” Trust के लिए

PAN CARD की Last 6 DIGIT क्या दर्शाती है

PAN Card का Fifth Alphabet भी English का होता है। यह धारक के Surname
के आधार पर तय होता है। इसके बाद पैन कार्ड में चार मैथमेटिकल डिजिट (1234) होते हैं यह 4 DIGIT मौजूदा
समय में Income Tax Department में चल रही सीरीज
को दर्शाते हैं | Last Digit एक
अल्फाबेट चेक डिजिट होता है यह कोई भी अल्फाबेट हो सकता है

अगर आपको हमारे आर्टिकल्स पसंद आते हैं तो आप हमें सोशल
मीडिया पर फॉलो और हमारे आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here