Home Technology Share Location on Whatsapp Kaise Kare Hindi मे जानिए?

Share Location on Whatsapp Kaise Kare Hindi मे जानिए?

0
Share Location on Whatsapp Kaise Kare Hindi मे जानिए?
How to Share My Live Location on Whatsapp

दोस्तों एक टाइम होता था। जब हमें किसी की live location को ढूंढने या फिर अपनी share my location किसी को भेजने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन technology ने इस तरीके को एकदम बदल कर रख दिया। जी हां, पहले जिस काम को करने में घंटों लग जाते थे। अब वही काम मिनटों में हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं। कि आप अपनी share my live location on whatsapp कैसे किसी को send कर सकते हैं। WHATSAPP में मौजूद है एक शानदार फीचर, आज के इस वक्त में WHATSAPP जो हर एक इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। फिर चाहे कोई जरूरी दस्तावेज भेजना या फिर कोई जरूरी मैसेज भेजना या सामने वाले से वीडियो कॉल के जरिए बात करना हो।

Share My Live Location on Whatsapp कैसे करें?

इन सारी उपयोगिता के साथ-साथ WHATSAPP ने अपने यूजर्स के लिए एक और फीचर ADD किया है। वह फीचर है। LOCATION DETECTOR का, जब भी आप किसी से बात कर रहे हैं। बात करते-करते अपनी share my current location या फिर share my Live Location on Whatsapp शेयर कर सकते हैं।आर्टिकल में हम जानेंगे। कि कैसे हम अपनी CURRENT LOCATION या फिर LIVE LOCATION शेयर कर सकते हैं।

Whatsapp पर Call Recording कैसे करें

1. WHATSAPP APP पर जाएं।


2. APP ओपन करें।


3. Contact सेलेक्ट करें जिसे आपको LOCATION शेयर करना है।


4. उसकी चैट विंडो में जाएं।


5. TEXT BOX में एक CLIP ICON बना होगा उस पर क्लिक कर दें।


6. CLIP ICON को सेलेक्ट करने के बाद बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे। उसमें से LOCATION वाले विकल्प को चुनें।


7. LOCATION का विकल्प मिलने के बाद उसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला विकल्प होगा CURRENT LOCATION और दूसरा विकल्प होगा LIVE LOCATION।


8. अपनी सुविधा के हिसाब से विकल्प चुनें।


9. LOCATION का चुना हुआ विकल्प अब आप जिस कांटेक्ट को शेयर करना चाहते हैं उसे SEND कर दें।

Live Location और Current Location में क्या अंतर है

Share My Live Location on Whatsapp के जरिए शेयर करने के दौरान अक्सर हम क्या गलती करते हैं। आइए जानते हैं, Live Location शेयर करने के दौरान यह ध्यान रखें। कि आपने कौन सा विकल्प चुना है। अगर आपने Share My Current Location का विकल्प चुना है। तो इसका मतलब है जहां पर आप मौजूद हैं। CURRENT LOCATION स्थाई रहेगी।

वहीं, दूसरी तरफ अगर आपने Share My Live Location का ऑप्शन चुना है। तो इसका मतलब है यह LOCATION आप की MOVEMENT के हिसाब से बदलती रहेगी। LIVE LOCATION को आप कितनी देर के लिए शेयर करना चाहते हैं। उसका भी ऑप्शन मौजूद रहता है। फिर चाहे आप LIVE LOCATION 15 मिनट, आधे घंटे या फिर 1 घंटे के लिए शेयर कर रहे हो। किसी भी वक्त आप LIVE LOCATION को बंद कर सकते हैं। उसके लिए आपको LIVE LOCATION वाले ऑप्शन पर जाना होगा। और क्लिक करके share my live location on whatsapp बंद कर देना होगा।


आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ऐसे और भी INFORMATIVE आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आप यहां पर लिखें दूसरे आर्टिकल्स की पढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here