Home Technology Important features of google chrome in hindi मे जानिए।

Important features of google chrome in hindi मे जानिए।

0
Important features of google chrome in hindi मे जानिए।
features of google chrome

अगर Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह features of google chrome आपकी उपयोगिता बढ़ा सकते हैं| Google Chrome जिस पर भारी तादाद में देश दुनिया के लोग Browsing करते हैं, लेकिन आपको बता दें Google Chrome का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोगों को hidden features of google chrome के यह फीचर्स नहीं मालूम होंगे | आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करके आप अपनी Browsing की उपयोगिता को बढ़ा सकते हैं। आइए, जानते हैं उन features of google chrome के बारे में, Google Chrome के इन फीचर्स में जो पहला नाम आता है वह है

1 Google Chrome का In-Built Scanner

features of Google chrome का यह feature वायरस को Scan करके DELETE करने में आपकी मदद करता है| कैसे करें In-Built Scanner का उपयोग?

A. GOOGLE CHROME की SETTING में जाएं|


B. नीचे की तरफ SCROLL करें|


C. SCROLL करने के बाद आपको ADVANCE का ऑप्शन मिलेगा|


D. ADVANCE के ऑप्शन के जरिए ‘Clean Up Computer’ के ऑप्शन का चुनाव करें|


E. Clean Up Computer’ ऑप्शन के जरिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को SCAN करें|


2. Guest Mode Feature in Chrome कैसे काम करता है

Features of Google Chrome List पर मौजूद दूसरे फीचर का नाम GUEST MODE है| Guest Mode फीचर की मदद से आप अपनी GOOGLE CHROME पर की गई गतिविधियों और search history को Hide कर सकते हैं| GUEST MODE का उपयोग कैसे करें


A.अपने GOOGLE ACCOUNT के ICON पर क्लिक करें|नीचे SCROLL करने पर आपको GUEST MODE का ऑप्शन मिलेगा|


B.GUEST MODE ऑप्शन को ENABLE कर दें| ENABLE करते ही आपकी सारी गतिविधियां HIDE हो जाएंगी|

Gmail से Schedule Email कैसे करे Hindi मे जानिए?

3. Reader Mode Feature in Google Chrome कैसे काम करता है

हमारा अगला hidden features of google chrome है READER MODE.अगर आप GOOGLE CHROME पर पढ़ने के दौरान कोई चित्र या फिर विज्ञापन का प्रचार नहीं चाहते हैं तो उसके लिए आपको READ MODE को ENABLE करना होगा| Reader Mode को ENABLE कैसे करें


A.सबसे पहले आपको GOOGLE CHROME का नया टैब खोलना होगा| उसके बाद आप chrome://flags/#enable-reader-mode को टाइप करें|

B.अब आपको READER MODE ENABLE कर देना है|


C.अब CHROME MENU के बगल पृष्ठों पर आपको Reader MODE ENABLED दिखेगा|


जो पहचान है कि आपके CHROME BROWSER में Reader MODE इनेबल हो गया है| जिससे अब आपको कुछ
पढ़ने के दौरान चित्र या विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे|

4. Tab Grouping Feature in Google Chrome कैसे काम करता है

इस श्रृंखला में जो अगला features of google chrome है उसका नाम है TAB GROUPING फीचर|GOOGLE CHROME का TAB GROUPING फीचर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है| यह फीचर GOOGLE CHROME में TAB ORGANISE करने में कारगर है| TAB GROUPING फीचर का उपयोग कैसे करें


A.TAB पर RIGHT CLICK करें|


B.RIGHT CLICK करने के बाद ‘ADD TO NEW GROUP’ को सेलेक्ट करें|


C.अब आप किसी भी GROUP को TAB में जोड़ सकते हैं और हटा भी सकते हैं| साथ ही साथ आपको HIDE करने की भी सुविधा मिलेगी|


D.इस TAB GROUPING फीचर के जरिए आप LABEL और COLOR CODE को भी TAB में जोड़ सकते हैं|


आज के इस आर्टिकल में इतना ही| ऐसे ही और भी INFORMATIVE ARTICLES को पढ़ने के लिए आप यहां पर लिखे दूसरे ARTICLES पर भी जा सकते हैं|
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here