Phonepe Par Account Kaise Banaye
Phonepe Par Account Kaise Banaye

दोस्तों Technology ने हम मनुष्य के जीवन को बहुत आसान बना दिया है। आप अपनी जिंदगी की सभी जरूरतमंद चीजों को अपने फोन से ही ऑपरेट कर सकते हैं। उनमें से एक है हमारा bank account चाहे हमें किसी को money transfer करना हो या फिर अपने बैंक अकाउंट में मंगवाना हो। यह काम आप अपने bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बहुत आसानी से कर सकते हैं। यह काम Bhim Upi की वजह से मुमकिन हुआ है। आर्टिकल में हम आपको Phonepe app के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं। इन जानकारी से आप how to create phonepe account और how to transfer phonepe wallet money to bank के बारे में सीख पाएंगे। इसी के साथ साथ हमने how to add another bank account in phonepe और how to change bank account in phonepe के बारे में भी अच्छे से जानकारी दी है।

RRR के लिए पेज को Scroll करें

Table of Contents

Phonepe Kaise Use Kare

Phonepe Money से जुड़ी सभी जरूरतों को बड़ी आसानी से पूरा करता है। चाहे आप बिजनेस करते हैं या फिर पर्सनल लेनदेन। Phonepe को इंडिया में 280 मिलियन लोग पर्सनल लेनदेन के लिए और 20 मिलियन लोग बिजनेस के लिए के लिए उपयोग करते हैं। अगर आप Phonepe को बिजनेस के लिए यूज करना चाहते हो। तो आपको phonepe merchant account बनाना होता है। इस एप्लीकेशन से आप ओर भी कई अन्य जरूरतों को पूरा कर सकते हो। जैसे कि movie ticket book करना, electricity bill जमा करना, mobile recharge करना, railway ticket बुक करना, gas cylinder बुक करना आदि। लेकिन इन सभी सर्विसेज को आप how to create phonepe account जानने के बाद ही उपयोग कर सकते हैं। जिसका उपयोग करके आप भी अपने फोन से पैसों का डिजिटली लेनदेन कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

बिना बैंक अकाउंट के Paytm कैसे Use करें।

Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye आसान भाषा में समझिए

Android और iphone में Whatsapp Call Recording कैसे करें।

Share Location on Whatsapp Kaise Kare Hindi मे जानिए?

Google Map में घर और दुकान का Adress कैसे डाले?

how to create phonepe account

सबसे पहले आपको Google Play Store से Phonepe app Install करना होगा। एप्लीकेशन को इंस्टॉल होने के बाद जैसे ही आप phonepe को ओपन करेंगे। Phonepe आपसे आपका मोबाइल नंबर डालने को कहेगा। आपको वही नंबर डालना है जो bank account में रजिस्टर्ड है। अगर आप ऐसा नंबर डालेंगे जो बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड नहीं है। तो आप how to create phonepe account नहीं बना पाएंगे। नंबर डालने के बाद जैसे ही आप कंटिन्यू करेंगे। तो वह मोबाइल नंबर जिन बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है। वह सभी बैंक अकाउंट आपकी Screen पर दिखने लगेंगे। आपको उस अकाउंट को सेलेक्ट करना है। जिसको आप phonepe पर लेनदेन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Account को सेलेक्ट करने के बाद आपसे एटीएम की डिटेल्स मांगी जाएंगी। जैसे ही आप एटीएम की डिटेल्स डालकर कंटिन्यू करेंगे। तो आपका phonepe account create हो जाएगा। अब आप अपने अकाउंट में पैसे मंगा भी सकते हैं और money transfer भी कर सकते हैं।

how to add bank account in phonepe?

अगर आप एक phonepe पर नए यूजर हैं। या फिर आप पहले से ही phonepe का इस्तेमाल करते आए हैं। हम दोनों ही तरीके से how to add bank account in phonepe के बारे में बता रहे हैं। जैसे ही आप phonepe app को ओपन करेंगे। आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ एक प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको वहां पर एक bank account का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो आपसे पूछा जाएगा कि आपका अकाउंट किस बैंक में है। अपना बैंक सेलेक्ट करें और कंटिन्यू कर दे। जो भी बैंक आपने सेलेक्ट किया है। अगर आपका अकाउंट उस बैंक में है। तो आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा।

how to add another bank account in phonepe

अगर आपने phonepe पर पहले से ही एक account add कर रखा है। और अब आप अपना bank account चेंज करना चाहते हैं। आपके सामने एक ऐसी स्थिति है कि जो bank account आपने phonepe में add कर रखा था वह या तो बंद हो गया है या फिर उसके कुछ और भी कारण हो सकते हैं लेकिन अब आप कोई दूसरा another nank account phonepe में add करना चाहते हैं उसके लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने phonepe में एक या एक से अधिक bank account को बहुत ही आसानी के साथ add कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

बिना बैंक अकाउंट के Paytm कैसे Use करें।

Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye आसान भाषा में समझिए

Android और iphone में Whatsapp Call Recording कैसे करें।

Share Location on Whatsapp Kaise Kare Hindi मे जानिए?

Google Map में घर और दुकान का Adress कैसे डाले?

1. लेफ्ट साइड में दिख रहे ऊपर लेफ्ट साइड में देख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

2. उसके बाद आपको bank account का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे ही आप बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

3. तो आपसे आपके bank का नाम पूछा जाएगा।

4. आप जिस बैंक का account add करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करें।

6. इसके बाद आपसे उसी bank account के एटीएम नंबर की लास्ट 6 डिजिट पूछी जाएंगी।

7. आप अपने एटीएम से देखकर लास्ट 6 डिजिट सबमिट कर दें।

8. एटीएम कार्ड की डिटेल सबमिट करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

9. ओटीपी सबमिट करते ही आपका bank account आपके phonepe मे add हो जाएगा।

how to change bank account in phonepe

यदि आपका वह bank account किसी वजह से बंद हो गया है। जो आपने phonepe में ऐड कर रखा था। और अब आप ऐसी स्थिति में उस bank account को change करके कोई दूसरा bank account add ऐड करना चाहते हैं। और जो पहले से ही phonepe में ऐड है। उसको रिमूव करना चाहते हैं। ताकि आपको अगर कोई भी पेमेंट phonepe पर रिसीव हो। तो वह phonepe में पहले से ऐड बैंक अकाउंट में ना जाए। क्योंकि वह अकाउंट तो बंद हो गया है। अब ऐसी स्थिति में आप how to change bank account in phonepe कैसे कर सकते हैं। यह हमने स्टेप बाय स्टेप समझाने की कोशिश की है।

1. सबसे पहले phonepe ऐप को ओपन करें।

2. उसके बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

3. प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको वह bank account दिखाई देगा जो phonepe में इस समय ऐड है।

4. आपको उस bank account पर क्लिक करना है।

6. क्लिक करने के बाद जैसे ही आप स्क्रीन को स्क्रोल करते हुए नीचे आएंगे।

7. तो सबसे नीचे आपको ‘Unlink Bank Account’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

8. जैसे ही आप Unlink Bank Account पर क्लिक करेंगे।

9. तो आपका मौजूदा बैंक अकाउंट जो फोन पर में ऐड है वह फोन पर से डिलीट हो जाएगा।

10. अब आप अपना नया बैंक अकाउंट phonepe में ऐड कर सकते हैं।

Phonepe Se Paise Kaise Transfer Kare

वैसे तो Phonepe पर कई तरीकों से पैसा भेजा और मंगाया जा सकता है। जैसे कि UPI के द्वारा, Bank Account नंबर के द्वारा, Phonepe में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा, और Phonepe वॉलेट के द्वारा आदि लेकिन सबसे आसान तरीका मोबाइल नंबर के द्वारा पैसा भेजना और मंगाना है। हम आपको इसी तरीके यानी कि मोबाइल नंबर की मदद से phonepe se paise kaise transfer kare के बारे में बताएंगे। जैसे ही आप फोन पर एप्लीकेशन को ओपन करेंगे। तो सबसे ऊपर Transfer Money का ऑप्शन दिखाई देगा। जहां पर सबसे पहले To Mobile Number लिखा होगा। आपको To Mobile Number पर क्लिक करना है।

इन्हें भी पढ़ें:

बिना बैंक अकाउंट के Paytm कैसे Use करें।

Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye आसान भाषा में समझिए

Android और iphone में Whatsapp Call Recording कैसे करें।

Share Location on Whatsapp Kaise Kare Hindi मे जानिए?

Google Map में घर और दुकान का Adress कैसे डाले?

क्लिक करने के बाद आपसे वह मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। जिस पर पैसे भेजना चाहते हैं आप वह मोबाइल नंबर डालकर जैसे ही क्लिक करेंगे। तो आपसे पूछा जाएगा आप कितने पैसे भेजना चाहते हैं। आप अपने हिसाब से अमाउंट डाल दें। और कंटिन्यू करें इसके बाद आपसे UPI PIN पूछा जाएगा। जैसे ही आप PIN डालकर एंटर करेंगे तुरंत पेमेंट हो जाएगी।

how to transfer phonepe wallet money to bank

अगर आपके Phonepe वॉलेट में कुछ पैसे ऐड है। तो आप उन्हें बहुत ही आसानी के साथ अपने bank अकाउंट में transfer कर सकते हैं। phonepe वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का कोई डायरेक्ट ऑप्शन तो नहीं है। दरअसल phonepe अपने ग्राहकों को वॉलेट मनी यूज़ करने का ऑप्शन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग या फिर वॉलेट मनी को यूज करके आप phonepe से सोना (Gold) भी खरीद सकते हैं। मुझे लगता है कि phonepe wallet के पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का यही सबसे अच्छा तरीका है। तो आइए how to transfer phonepe wallet money to bank के बारे में ओर अच्छे से समझ लेते हैं। phonepe wallet से बैंक में money transfer करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. सबसे पहले phonepe ऐप को ओपन करें। स्क्रीन को स्क्रोल करने पर या फिर सामने ही आपको phonepe wallet का ऑप्शन दिखाई देगा।

2. वॉलेट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके wallet में जितना पैसा है वह स्क्रीन पर दिखाई देगा।

3. phonepe wallet में जो पैसा है। उससे आपको सोना खरीदना है।

4. जितना भी पैसा आप अपने bank account में transfer करना चाहते हैं।

5. आपको उतने ही पैसे का सोना (Gold) खरीदना होगा।

6. सोना खरीदने के बाद आप उसे 24 घंटे के बाद बेच सकते हैं।

7. सोना बेचने के बाद जो पैसा आएगा। वह डायरेक्ट आपके bank अकाउंट में transfer कर दिया जाएगा।

Phonepe Wallet Activate Kaise Kare

phonepe account
how to create phonepe account
phonepe wallet to bank
phonepe login create account
how to pay from phonepe wallet without bank account
can we use phonepe without bank account

मैं आपको Phonepe Wallet Activate Kaise Kare के बारे में बताने जा रहा हूं। एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको लेफ्ट साइड में ऊपर प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने phonepe में जो bank account रजिस्टर्ड है। वह दिखाई देगा और ठीक उसी के नीचे आपको Phonepe Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही वहां पर आपको Activate Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा।जैसे ही आप एक्टिवेट पर क्लिक करेंगे तो वह आपसे आपकी एक गवर्नमेंट आईडी मांगेगा। जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आप अपने हिसाब से वहां पर कोई भी एक आईडी का नंबर डाल सकते हैं। नंबर एंटर करते ही आपको कंटिन्यू करने के बाद आपका Phonepe Wallet Activate हो जाएगा।

RRR Full 480p, 720p, 1080p Download

इन्हें भी पढ़ें:

बिना बैंक अकाउंट के Paytm कैसे Use करें।

Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye आसान भाषा में समझिए

Android और iphone में Whatsapp Call Recording कैसे करें।

Share Location on Whatsapp Kaise Kare Hindi मे जानिए?

Google Map में घर और दुकान का Adress कैसे डाले?

Conclusion

4 COMMENTS

  1. Very purposeful, best part what i liked about it is the step by step guide,, as it helps a lot and much more easy to understand,,,,, and really appreciate that with such articles more and more people can get to know how to benefit from such tools and make INDIA – DIGITAL INDIA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here