Home Business Salary, Pension और EMI के नियमों में होने वाले बदलावों से आप पर क्या असर पड़ेगा |

Salary, Pension और EMI के नियमों में होने वाले बदलावों से आप पर क्या असर पड़ेगा |

0
Salary, Pension और EMI के नियमों में होने वाले बदलावों से आप पर क्या असर पड़ेगा |
epfo news

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Salary, Pension और EMI के नियमों में होने वाले बदलावों से आप पर क्या असर पड़ेगा |अगर आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो आपको यह तो पता ही होगा कि आपके अकाउंट में जिस डेट को सैलरी क्रेडिट होती है कभी-कभी उस डेट पर हमें पब्लिक होलीडेज देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से हमारी Salary delay हो जाती है जिस कारण हमें सैलरी पाने के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ जाता है लेकिन आने वाले 1 अगस्त से अगर महीने की शुरुआत छुट्टी से होती है उसके बावजूद आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा |

1 अगस्त से जिन नियमों में बदलाव होने जा रहा है उसके लागू होने के बाद आपको नहीं करना होगा Salary और Pension का इंतजार |
आइए जानते हैं कि कौन से नियमों में बदलाव होने की वजह से आपको इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा RBI की घोषणा के अनुसार 1 August 2021 से Salary, Pension और EMI की सेवा 24*7 उपलब्ध रहेगी।

जानिए आपके Pan Card पर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस आधार पर तय करता है?

जून माह 2021 में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने Bi-monthly मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू मे NACH (National Automated Clearing House) का प्रस्ताव रखा था जिसमें NACH की सुविधा अब 24*7 उपलब्ध रहेगी। पहले यह सुविधा केवल बैंकों के Working Days के दिन ही उपलब्ध होती थी NACH के प्रस्ताव से अब आरटीजीएस (Real Time Gross Settlement) की सुविधा सप्ताह के सभी दिनों में 24 * 7 उपलब्ध रहेगी |

NACH क्या है

National Automated Clearing House एक ऐसी बैंकिंग सर्विस है जिसकी मदद से कंपनियां और आम आदमी Payment Process को आसानी से complete कर लेते हैं NACH के जरिए ही Salary Payment, Pension Transfer, Electric Bill और Water Bill इत्यादि का पेमेंट होता है। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा था, ‘कि इस प्रक्रिया में सुधार के बाद Government Subsidy समय और पारदर्शी तरीके से लोगों के खातों में पहुंचाई जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here