Howrah-NJP Vande Bharat Express
Howrah-NJP Vande Bharat Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज गांधीनगर में अपनी मा हीराबेन मोदी के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद पश्चिम बंगाल में हावड़ा एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी का इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया प्रधानमंत्री का इस पर कहना है कि आज ही के दिन यानी कि 30 दिसंबर को इस कार्य का शुभारंभ होना बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि आज ही के दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में तिरंगा फहराया था

गांधीनगर से अपनी मां के अंतिम संस्कार के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में लगभग 7800 करोड़ रुपए की विकास परियोजना का उद्घाटन किया इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का अहमदाबाद के एक अस्पताल में आज सुबह 3:30 बजे निधन हो गया था इनकी माता जी की उम्र लगभग 100 वर्ष थी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे में अटूट निवेश कर रही है इसकी वजह से रेलवे एक नए अवतार में बदलाव की राह पर है इसी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया और उनके काम की सराहना भी की |

ममता बनर्जी ने कहा कि यह आपके लिए एक दुखद दिन है लेकिन आप इसके बावजूद भी यहां आ रहे हैं यह आपका बहुत बड़ा सम्मान है और आपकी इन्हीं गतिविधियों के माध्यम से आप अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसे अन्य स्टेशनों के साथ-साथ हवाई अड्डों की तरह आधुनिक बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here