नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग boxbazz पर स्वागत है। हमारा आज का लेख paytm se paise kaise kamaye विषय पर आधारित रहेगा। जिसमें हम आपको Paytm App के बारे में बताएंगे जहां पर हमारा मूल उद्देश्य आपको bina bank account ke paytm kaise use kare बताना होगा साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि Paytm क्या है, game khel kar paytm cash kaise kamaye और paytm kyc kaise करते हैं इसके बढ़ते उपयोग की मूल वजह क्या है। भारत में अभी भी एक बड़ी संख्या है जिसने आज तक पेटीएम का इस्तेमाल नहीं किया है। हम इस ब्लॉग में paytm par account kaise banaye भी बताएंगे संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर अंत तक बने रहिएगा। चलिए paytm kaise chalate hain सीख लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: Google Map में घर और दुकान का Address कैसे डाले?
Paytm क्या है?
Paytm भारत की नोएडा में स्थापित एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। जिसका मूल रूप से उपयोग ऑनलाइन भुगतान करने के लिए शुरू किया गया था। जोकि आगे चलकर के ई-कॉमर्स और वित्तीय प्लेटफार्म भी बना। paytm की स्थापना सन 2010 में विजय शेखर शर्मा ने की थी। जोकि मौजूदा वक्त में इस कंपनी CEO भी है। मुख्य कंपनी जिसके अंतर्गत पेटीएम की सुविधाएं आती है उसका नाम है One97 कम्युनिकेशन और साल 2018 में पेटीएम के इस्तेमाल से सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया करी गई थी। और मौजूदा वक्त में GPay और PhonePe के बाद इसका स्थान तीसरे नंबर पर है। paytm क्या है आपको समझ में आ गया होगा।
डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग की मूल वजह साल 2016 में हुई नोटबंदी थी। जिसके बाद इस कंपनी ने कभी दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। मौजूदा वक्त में पेटीएम का इस्तेमाल 11 भारतीय भाषाओं में किया जा सकता है। दिग्गज निवेशक वारेन बुफेट की कंपनी बर्कशायर हाथवे की भी पेटीएम में 2.76% हिस्सेदारी है। आइए paytm के बारे में अन्य जानकारी जैसे कि paytm kyc और paytm kaise chalate hain के बारे में भी जान लेते हैं।
Paytm Par Account Kaise Banaye?
इसे भी पढ़ें: Phonepe Par Account Kaise Banaye (Complete Guide)
आज जब तकरीबन 2 करोड़ दुकानदार Paytm के QR कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो, आप अपनी सुविधा के लिए पेटीएम पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। आइए, Paytm पर अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया जानते हैं। तीन सरल स्टेप्स में आपका paytm par account बनकर तैयार हो जाएगा। फिर आपके ऊपर है कि आप उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करते हैं या नहीं। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप mobile se paytm account kaise banaye सीख सकते हैं।
1. सबसे पहले Paytm एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
2. एप्लीकेशन को डाउनलोड होने के बाद ओपन करें।
3. जिस नंबर से आप अपना पेटीएम अकाउंट चलाना चाहते हैं वह नंबर डालें।
4. अब उस नंबर पर ओटीपी आएगा उसको डालें और आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया।
5. Paytm account बनते ही आपको ऊपर आपके नाम का लोगो नजर आने लगेगा जैसा कि आप फोटो में नंबर दो को देख सकते हैं।

जानिए Paytm Kaise Chalate Hain?
हमारे देश में आज भी ऐसे लाखों लोग मौजूद हैं। जिनको paytm kaise chalaye अभी भी नहीं पता है। लेकिन ऐसे लोगों ने paytm का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होता है। चाहे वह पैसे का लेन देन हो या फिर मूवी टिकट बुकिंग हो ऐसी जगह paytm का नाम आ ही जाता है। वैसे आपको बता दें paytm इनके अलावा भी अन्य काफी सेवाएं प्रदान करता है। आर्टिकल के इस पार्ट Paytm Kaise Chalate Hain मे हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। कि आप paytm की सेवाओं को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। और paytm कैसे यूज़ करें सीख सकते हैं। हमने आर्टिकल के अगले भाग में bina bank account ke paytm kaise use kare के बारे में बताया है।
Paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
अगर आपने आर्टिकल यहां तक पढ़ा है। आपको paytm account kaise banaye तो पता चल ही गया होगा। लेकिन अब हम आपको paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें के बारे में बता रहे हैं। Paytm Kaise Chalate Hain पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है। जैसे ही आप पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करेंगे। आपके सामने स्क्रीन पर सबसे ऊपर सेंड मनी का ऑप्शन आपको दिखाई देगा। जैसा कि आप ऊपर फोटो में नंबर 3, 4, 5 को देख सकते हैं। paytm से आप 3 तरीके से पैसा भेज सकते हैं।
मोबाइल नंबर के द्वारा (To Mobile)
आप किसी को मोबाइल नंबर के द्वारा पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो आप ऊपर दी गई फोटो में नंबर 4 (To Mobile) को देख सकते हैं। जब आप to mobile पर क्लिक करेंगे। जिसको आप पैसा भेजना चाहते हैं। उसका नंबर पूछा जाएगा और साथ ही कितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं। यह दोनों डिटेल्स भरकर जैसे ही आप सबमिट करेंगे। तो आपको अपना यूपीआई पिन डालना होगा यूपीआई पिन डालते ही पेमेंट हो जाएगी।
पेटीएम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें?
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो paytm का उपयोग नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप उन्हें paytm से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो आपको उनके bank account में पैसा ट्रांसफर करना होगा। इसके लिए आपके पास सामने वाले व्यक्ति की account डिटेल होनी चाहिए। ऊपर दी गई इमेज में अगर आप नंबर 5 को देखेंगे। तो उस पर क्लिक करके आप paytm की मदद से किसी को भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको paytm kyc kaise kare पता होना चाहिए।
स्कैन कोड को स्कैन करके (Scanner Code)
ऊपर दी गई इमेज में अगर आप नंबर 3 को देखेंगे तो उसका मतलब है। कि वहां पर क्लिक करके आप किसी का भी scaner code करके स्कैन करके पैसा भेज सकते हैं। इसका यूज़ ज्यादातर शॉपिंग के दौरान ही होता है।
पेटीएम से टिकट बुकिंग कैसे करें?
पैसों का लेनदेन करने के अलावा paytm अपने ग्राहकों को और भी कई अन्य सेवाएं प्रदान करता है। जिसमें आप पेटीएम की मदद से किसी भी प्रकार की टिकट बुकिंग कर सकते हैं। जैसे की flight ticket, bus ticket, train ticket, movies ticket और event ticket आदि सुविधाओं को बहुत ही आसानी से बुकिंग कर सकते हैं। यहां तक paytm kaise chalaye jata hai आपको समझ में आ गया होगा।
पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें?
पहले रिचार्ज करने के लिए शॉप पर जाना पड़ता था। लेकिन Paytm ने इसको बहुत ही आसान बना दिया है। आप अपने घर पर हीं मोबाइल से किसी भी सिम का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। paytm से आप किसी भी प्रकार का रिचार्ज कर सकते हैं। वह आपका मोबाइल रिचार्ज भी हो सकता है। या फिर डिश रिचार्ज फास्टैग रिचार्ज आदि आपको paytm kaise use kare समझ आ गया होगा।
बिना बैंक अकाउंट के Paytm कैसे Use करें।
इसको पढ़कर बहुत सारे लोगों का यह सवाल हो सकता है कि bina bank account ke paytm kaise use kare क्या यह असलियत में मुमकिन है? दोस्तों इसका जवाब है, हां। ऐसा किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको बस अपने पेटीएम अकाउंट पर केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा। उसके बाद paytm wallet kaise use kare में पेटीएम वॉलेट के जरिए आप बिना बैंक अकाउंट के भी अपने वॉलेट में पैसे मंगा सकते हैं। और उन पैसों का इस्तेमाल कुछ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए भी कर सकते हैं। जैसा कि हमने शुरुआत में ही देखा कि पेटीएम अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से ही बन जाता है। जिस पर आप किसी को नगदी धनराशि देकर के paytm wallet में पैसे मंगवा सकते हैं।
आइए, जानते हैं पूरी प्रक्रिया की कैसे बिना बैंक अकाउंट के आप अपने पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे बताए गए केंद्र बिंदुओं को गौर से पढ़िए और फिर इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उन केंद्र बिंदुओं को लागू कर दीजिए।
इसे भी पढ़ें: Starlink Internet India क्या है? Pre-Booking कैसे करे?
बिना बैंक के पेटीएम कैसे चलाएं?
1. अपने Paytm application को खोलें और फिर ऊपर प्रोफाइल आइकन पर जाएं।
2. प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें। मगर, इस बात का ध्यान रखिएगा कि, यह नंबर पहले से किसी भी पेटीएम अकाउंट से लिंक ना हो।
3. मोबाइल नंबर डालने के बाद प्रोसीड सिक्यॉरली पर क्लिक करें।
4. अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको डालकर, कंफर्म कर देना है।
5.ओटीपी कंफर्म करने के बाद अब आपके पास एक पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपको बैंक का अकाउंट ऐड करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा जाएगा। लेकिन, यहां पर हम बात कर रहे हैं बिना बैंक अकाउंट के Paytm का Use कैसे करें। तो, आपको नीचे एक SKIP का भी विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
6. अब आपका मोबाइल नंबर देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
7. ऊपर दाएं तरफ Edit प्रोफाइल का विकल्प मौजूद होगा उस पर जाए।
8. वहां पर आपको Display Name का विकल्प मिलेगा, उस पर जाएं और पूछी गई डिटेल्स को भरें। भरने के बाद Save Details वाले विकल्प का चुनाव करें।
9. Save Details की प्रक्रिया पूरी करने के बाद Back आइए। अब नीचे आपको देखने को मिलेगा कि आपका वॉलेट अभी एक्टिव नहीं है। Activate Now पर क्लिक करें।
10. अब वहां पर आपको कुछ डाक्यूमेंट्स मिलेंगे अपनी सहूलियत के हिसाब से आपको डॉक्यूमेंट को भर देना है। अब नीचे एक विकल्प मौजूद होगा वहां पर सही का चिन्ह लगाकर आपको अपने डॉक्यूमेंट को सबमिट कर देना है। कुछ समय में आपका paytm वॉलेट Activate हो जाएगा।
पेटीएम वॉलेट कैसे बनाएं?
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आप अपने वॉलेट में पैसा डाल सकते हैं। जिसके लिए आपको होम पेज पर जाना है और Add Money के विकल्प का चुनाव करना है। Paytm Wallet में जाएं और वहां पर कुछ धनराशि लिखें। उसके बाद आपको New Paytm Gift Voucher पर जाना है। ऐसा करते ही आपको केवाईसी करने के लिए बोला जाएगा और जैसे ही आप मिनी केवाईसी करते हैं उसके बाद ही आप Paytm Wallet का उपयोग कर पाएंगे। अब आप पेटीएम वॉलेट से संबंधित जितनी भी सुविधाएं या विकल्प मौजूद हैं उनका लाभ उठा सकते हैं। हमने आर्टिकल के अगले भाग में paytm se paise kaise kamaye के बारे में बताया है
इसे भी पढ़ें: ATM से Cash नहीं निकला और खाते से कट गया पैसा ऐसी स्थिति में क्या करें।
Paytm Kyc Kaise Kare?
जब आप paytm पर मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बना लेते हैं। तो इसके बाद आपका काम केवाईसी करना होता है। अगर आप kyc नहीं करते हैं। तो आपकी paytm वॉलेट लिमिट सिर्फ ₹10000 होगी। इसको mini kyc भी कहते हैं। मिनी kyc के लिए आपको एक गवर्नमेंट आईडी देनी पड़ती है। अगर आप full kyc करवा लेते हैं। तो आपके paytm wallet की लिमिट ₹100000 हो जाती है। आप paytm kyc kaise kare यह हमने अच्छे से समझाया है।
1. सबसे पहले आपको paytm app ओपन करना होगा इसके बाद ऊपर लेफ्ट साइड में देख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
2. क्लिक करने के बाद आपको फिर से प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है नीचे दिए गए फोटो में आप नंबर 1 को देख सकते हैं।
3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो सामने स्क्रीन पर आपके पेटीएम की लिमिट दिखाई देगी जो कि ₹10000 होगी।
4. वही स्क्रोल करते हुए आप नीचे देखेंगे तो वहां पर आपको ‘Upgrade Your Account Now’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
5. उस पर क्लिक करके आप paytm kyc प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए?
2 तरीकों से एटीएम से पैसा कमाया जा सकता है। जिनमें से एक रेफर एंड अर्न हैं और दूसरा पेटीएम पर गेम खेलकर भी पैसा कमाया जा सकता है। पेटीएम पर आपको अलग-अलग तरह के गेम देखने को मिलते हैं। अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं। तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। और आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। हम आपको game khel kar paytm cash kaise kamaye एक्सप्लेन कर रहे हैं। जिससे आपको paytm se paise kaise kamaye के बारे में पता चल सके।
पेटीएम referral से पैसे कमाए?
ऐप को ओपन करने के बाद जैसे ही आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करेंगे। आपको कैशबैक एंड ऑफर का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके लिए आप ऊपर दी गई इमेज में नंबर 3 को देख सकते हैं। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ऐसी स्कीम खुलेगी। जो कि आप ऊपर दिए गए इमेज में नंबर 4 को देख सकते हैं। यहां से आप अपने किसी भी फ्रेंड को रेफरल लिंक भेज सकते हैं। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति आपकी लिंक से पेटीएम अकाउंट बनाएगा। और किसी को पहली यूपीआई ट्रांजैक्शन से पैसे भेजेगा। तो आपको पेटीएम की तरफ से ₹100 दिए जाएंगे। आपको paytm se paise kaise kamaye का यह referral program समझ में आ गया होगा।
जानिए Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye?
यह paytm से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है। जहां पर आप गेम खेल कर paytm se paise कमा सकते हैं। जाहिर है, इसके लिए आपको गेम अच्छे से खेलना आना चाहिए। पेटीएम पर Poker, Rummy और Cricket आदि गेम मौजूद हैं। उनको आप ऊपर दी गई इमेज में नंबर 2 में देख सकते हैं। इन गेम को खेलने के लिए आपको paytm wallet में पैसे ऐड करने होंगे। आपको यहां तक paytm se paise kaise kamaye अच्छे से समझ में आ गया होगा।
Conclusion
आज के इस लेख में आपने paytm account kaise banaye और paytm kyc kaise kare के बारे में सीखा है इसी के साथ हमने paytm se game khel kar cash kaise kamaye कमाए, Paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं और bina bank account ke paytm kaise use kare भी शामिल किया है। आशा करते हैं आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा और भविष्य में अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। वैसे तो हमने इस आर्टिकल में paytm kaise chalate hain के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। ऐसे ही हमारे इनफॉर्मेटिव आर्टिकल और टेक अपडेट के लिए हमारे ब्लॉग पेज boxbazz.com पर बने रहे। आपका कीमती वोट देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।
I would like to meet your representative near Dwarka sector 10, for instal Ptm app without Bank,
Is this possible
Yes! This Is Possible, We Can Proper Guide You.
Very informative,,, really helps a lot to persons, who are new to this kinda technology .
Thanks Vipul for Reading our Article and Giving Your Feedback
Very informative content sir
Keep it up🔥🔥🔥
हमारी वेबसाइट पर टिप्पणी छोड़ने के लिए धन्यवाद! हम अपने दर्शकों से सुनना पसंद करते हैं और बातचीत में आपके योगदान के लिए आभारी हैं। [Paytm Complete Guide] पर आपकी अंतर्दृष्टि मूल्यवान है हम उन्हें ध्यान में रखेंगे क्योंकि हम अपनी वेबसाइट विकसित करना जारी रखेंगे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!
Very informative article sir
Iss article se mera bahut help hua hai
That’s a great job done by a man who did this work that’s a very important information for new users.
Thanks Jay for Reading our Article and Giving Your Feedback. We look forward to seeing you again on Boxbazz and welcome again.
Thanks
Thanks Paritosh for Reading our Article. We look forward to seeing you again on Boxbazz and welcome again.
This article is really very nice
Really it’s works…nice
हम आपकी टिप्पणी के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करना चाहते हैं। [Paytm Basic Guide] पर आपकी प्रतिक्रिया व्यावहारिक और सहायक है हम आपके इनपुट के लिए आभारी हैं। हम आपकी प्रतिक्रिया का उपयोग अपनी वेबसाइट में सुधार करने और अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए करेंगे। हमारे समुदाय का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!
This article is superb and thanxx to the author for providing such a powerful content
हम आपकी टिप्पणी के लिए आपको धन्यवाद देने के लिए एक क्षण लेना चाहते हैं। [Paytm Easy to understand guide] पर आपकी प्रतिक्रिया बहुत उपयोगी है, और हम आपके दृष्टिकोण की सराहना करते हैं। हम अपनी वेबसाइट के साथ आपके जुड़ाव को महत्व देते हैं और भविष्य में आपसे फिर से सुनने की उम्मीद करते हैं। हमारे समुदाय का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!
Thank you very much for reading and liking our article so much, we are very lucky that you got to learn something from our article and we were able to do so.
हमारे आर्टिकल को पढ़ने और को इतना पसंद करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमारे आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला और हम ऐसा करने में कामयाब हो पाए
This article is really helpful for me thanks to the author
हमारी वेबसाइट Boxbazz.com पर टिप्पणी छोड़ने के लिए धन्यवाद! [Paytm Guide विषय] पर आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम Article के साथ आपके जुड़ाव की सराहना करते हैं। कृपया बेझिझक बातचीत जारी रखें और अपने विचार हमारे साथ साझा करें। आपके समर्थन के लिए फिर से धन्यवाद!
your article helps me lot to learning about paytm basics thanxx
हमारे आर्टिकल को पढ़ने और को इतना पसंद करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमारे आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला और हम ऐसा करने में कामयाब हो पाए
Nice information
thank you
Kya wallet ka lenden ko govt. Track karti hai.
Jaise acc. me rcv & send money ko transaction me count kiya jata h. ??
nhi wallet track nhi hota