पहले जब लोगों को किसी कंपनी में Shares के जरिए हिस्सेदारी खरीदनी होती थी तो उन्हें कागजी (physical share) रूप में शेयर्स दिए जाते थे | जिसे बहुत सारे लोग किसी डिब्बे में रख देते थे या फिर अलमारी में रख दिया करते थे | और कई दफा तो ऐसा होता था कि कई सालों तक वह शेयर उन्हीं डिब्बे या अलमारियों में पड़े रहते थे और घर की साफ़ सफाई करने के दौरान जब वह शेयर मिलते तो उनका मूल्य काफी अधिक हो चुका होता | इसी को आगे चलकर Robert Kirby ने Coffee Can Investing का नाम दिया| आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपके पास भी कागजी Shares है तो उन्हें convert physical share to demat ट्रांसफर करने की क्या प्रक्रिया होगी |
Important features of google chrome in hindi मे जानिए।
Shares को physical share to demat में तब्दील करने की प्रक्रिया
जहां पर आपको अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने होते हैं और उसको लंबी अवधि तक रखना होता है | लेकिन,साल 2019 में SEBI ने एक गाइडलाइन जारी करें जिसके जरिए अब आप अपने उन कागजी Shares को तभी बेच सकते हैं | जब आप उनको डीमेट में ट्रांसफर करा ले| कागजी Shares यानी कि वह शेयर जो फिजिकल फॉर्म में है, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म या फिर डिजिटल फॉर्म में तब्दील करने की प्रक्रिया को Dematerialisation कहते हैं | नाम पर मत जाइए यह उतना भी मुश्किल काम नहीं है | आइए, जानते हैं किन पदचिन्हों पर चलकर आप अपने कागजी Shares को Convert physical share to demat डीमैट अकाउंट यानी कि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में तब्दील करा सकते हैं |
1.फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खोलें|
2.डीमेट खुलने के बाद अब आप अपने ब्रोकर को Dematerialisation के लिए आवेदन कर सकते हैं|
3.अपने कागजी Shares को Dematerialisation Request Form के साथ ब्रोकर को भेजें और अगर आपके पास अलग-अलग कंपनियों के Shares हैं | तो उसके लिए अलग-अलग Dematerialisation Request Form भरे |
4.अब आपको एक Acknowledgement Slip मिलेगी जिसका Verification के बाद आपके कागजी Shares डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और साथ ही साथ आपके कागजी Shares को नष्ट कर दिया जाएगा |
नोट: सिर्फ वही शेयर कागजी रूप से डीमेट में ट्रांसफर किए जाएंगे जो अभी फिलहाल में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर रहे होंगे वहीं अगर वह Delist हो
चुके होंगे तो फिर आप के कागजी शेयर महज एक कागज के टुकड़े के सिवा कुछ नहीं है |
आज के आर्टिकल में बस इतना ही | ऐसे और भी अन्य इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आप यहां पर लिखे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं |
आपका कीमती वक्त देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद |
IPO में UPI के जरिये कैसे अप्लाई करे?