Home Blog Page 32

जानिए आपके Pan Card पर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस आधार पर तय करता है?

0

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पैन कार्ड से जुड़ी कुछ खास बातें Pan Card के ऊपर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस आधार पर तय करता है | यह तो आप जानते ही होंगे कि Pan Card एक आईडी के रूप में इस्तेमाल तो होता ही है लेकिन साथ ही बैंक से जुड़े और जितने भी आपके वित्तीय कार्य होते हैं उसमें पैन कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

संगठित क्षेत्र में सैलरी के लिए पैन कार्ड का होना जरूरी है पैन कार्ड का मतलब ही परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जो कि Ten Digits का अल्फा न्यूमैरिक नंबर होता है जिसमें कि आपके वित्तीय लेनदेन से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होती है जो कि इनकम टैक्स विभाग के लिए जरूरी है. जानिए Pan Card पर लिखे 10 Numbers के राज,किस नंबर में क्या है खास बात

Pan Card पर लिखे 10 Digits किस आधार पर तय होते हैं

आपके Pan Card पर लिखे Ten Digits इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कुछ इस प्रकार तय करता है PAN CARD में Total Ten Digits होती है जिसमें की
शुरुआती 5 डिजिट इंग्लिश अल्फाबेट (ABCDE) में होती है और उसके बाद की जो 4 डिजिट होती है वह मैथमेटिक्स डिजिट (जैसे..1234) होती है और लास्ट डिजिट भी इंग्लिश अल्फाबेट में ही होती है अब आपको बताते हैं कि आपके पैन कार्ड की कौन सी डिजिट क्या दर्शाती है PAN CARD की जो फर्स्ट 3 अल्फाबेट्स (ABC) होते हैं उनको Income Tax Department अपने According तय करता है

Fourth डिजिट क्या होगा वह निम्न आंकड़ों के हिसाब से तय होता है

“P” किसी एक व्यक्ति के लिए

“C” कंपनी के लिए

“H” हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) के लिए

“A” लोगों के समूह (AOP) के लिए

“B” व्यक्तियों के निकाय (BOI) के लिए

“G” सरकारी एजेंसी के लिए

“J” Artificial Juridical Person के लिए

“L” स्थानीय निकायों के लिए

“F” लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) के लिए

“T” Trust के लिए

PAN CARD की Last 6 DIGIT क्या दर्शाती है

PAN Card का Fifth Alphabet भी English का होता है। यह धारक के Surname
के आधार पर तय होता है। इसके बाद पैन कार्ड में चार मैथमेटिकल डिजिट (1234) होते हैं यह 4 DIGIT मौजूदा
समय में Income Tax Department में चल रही सीरीज
को दर्शाते हैं | Last Digit एक
अल्फाबेट चेक डिजिट होता है यह कोई भी अल्फाबेट हो सकता है

अगर आपको हमारे आर्टिकल्स पसंद आते हैं तो आप हमें सोशल
मीडिया पर फॉलो और हमारे आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं

Apply for IPO with UPI के जरिए कर सकेंगे आवेदन।

0

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 17 मार्च 2021 को एक प्रस्ताव पेश किया। जिसमें आईपीओ में यूपीआई के जरिए आवेदन प्रक्रिया की बात की गई | अब इन्वेस्टर्स Apply for IPO with UPI के जरिए आवेदन कर सकेंगे। मार्केट रेगुलेटर (SEBI) ने कहा कि किसी भी issue से जुड़े मसलों के समाधान की जिम्मेदारी लीड मैनेजर की होती है जिसमें की टाइमलाइन, प्रोसेस और पेमेंट पॉलिसी भी शामिल है इससे जुड़े समझौते में सभी पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए और मुआवजे की समय सीमा का पालन भी किया जाना चाहिए

साल 2018 में SEBI ने रिटेल इन्वेस्टर को ASBA आवेदन के लिए UPI का उपयोग करने की इजाजत दी थी रेगुलेटर ने कहा कि मौजूदा
UPI सिस्टम के एक्सपीरियंस के बेस पर उसने कुछ मसलों की पहचान की है जो बाजार से जुड़े फीडबैक पर आधारित है।

SEBI ने बताया कि राशि ब्लॉक करने के आर्डर मिलने में देरी होना , फंड अनब्लॉक करने में परेशानियां, आवेदन रद्द करने में परेशानियां
और एक ही आर्डर के लिए कई बैंक खातों से पैसे ब्लॉक होना जैसी प्रॉब्लम्स शामिल है। आवेदन से जुड़े इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखकर इन्हें
आसान बनाना होगा। आईपीओ (IPO) में अब यूपीआई (UPI) के जरिए कर सकेंगे आवेदन।

मार्केट रेगुलेटर (SEBI) ने कहा कि सिंडिकेट बैंकों को राशि ब्लॉक करने के लिए एसएमएस भेजना होगा और समय रहते पूरी सूचना के साथ राशि अनब्लॉक करनी होगी। प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए प्रायोजक बैंकों को आईपीओ से लेकर लिस्टिंग की तारीख तक एक वेब पोर्टल भी बनाना होगा।
यह नियम 1 मई 2021 से लागू हो गए हैं।

TATA Communication की हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार Offer for Sale लेकर आई

0

TaTa Communication की हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार Tuesday को Offer for Sale(OFS) लेकर आई | आज ऑफर फॉर सेल (OFS) केवल इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए लाया गया | कल यानी 17 March को Offer for Sale(OFS) इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और
रिटेल इन्वेस्टर दोनों के लिए ओपन किया जाएगा |

टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की कुल हिस्सेदारी 26.12% है सरकार टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी 16.12% हिस्सेदारी OFS के जरिये बेचना चाहती है। सरकार इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को 2.85 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रही है। जो कंपनी की कुल Equity शेयर कैपिटल का 10% है। वहीं, सरकार 1.74 करोड़ इक्विटी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स और इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए 17 March यानी कल जारी करेगी, जो कंपनी के कुल इक्विटी शेयर कैपिटल का 6.12% है।


सरकार ने Offer for Sale के लिए कंपनी के शेयर का फ्लोर प्राइस 1,161 रुपये/Share तय किया है। टाटा कम्युनिकेशंस में 16.12% हिस्सेदारी बेचने से सरकार को 5,334 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसा करने से कंपनी के शेयरों में 6.94% की गिरावट देखने को मिली है

आपको बता दें बची हुई 10% हिस्सेदारी केंद्र सरकार OFS के तुरंत बाद टाटा संस (Tata Sons) की इंवेस्टमेंट कंपनी पैंटोन फिनवेस्ट (Panatone Finvest) को ऑफर फॉर सेल में तय भाव से बेच देगी।