Home Business TATA Communication की हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार Offer for Sale लेकर आई

TATA Communication की हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार Offer for Sale लेकर आई

0
TATA Communication की हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार Offer for Sale लेकर आई
tata communication share

TaTa Communication की हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार Tuesday को Offer for Sale(OFS) लेकर आई | आज ऑफर फॉर सेल (OFS) केवल इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए लाया गया | कल यानी 17 March को Offer for Sale(OFS) इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और
रिटेल इन्वेस्टर दोनों के लिए ओपन किया जाएगा |

टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की कुल हिस्सेदारी 26.12% है सरकार टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी 16.12% हिस्सेदारी OFS के जरिये बेचना चाहती है। सरकार इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को 2.85 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रही है। जो कंपनी की कुल Equity शेयर कैपिटल का 10% है। वहीं, सरकार 1.74 करोड़ इक्विटी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स और इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए 17 March यानी कल जारी करेगी, जो कंपनी के कुल इक्विटी शेयर कैपिटल का 6.12% है।


सरकार ने Offer for Sale के लिए कंपनी के शेयर का फ्लोर प्राइस 1,161 रुपये/Share तय किया है। टाटा कम्युनिकेशंस में 16.12% हिस्सेदारी बेचने से सरकार को 5,334 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसा करने से कंपनी के शेयरों में 6.94% की गिरावट देखने को मिली है

आपको बता दें बची हुई 10% हिस्सेदारी केंद्र सरकार OFS के तुरंत बाद टाटा संस (Tata Sons) की इंवेस्टमेंट कंपनी पैंटोन फिनवेस्ट (Panatone Finvest) को ऑफर फॉर सेल में तय भाव से बेच देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here